जयपुर. शहर में 7वें वार्षिक युवा उद्यमिता अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को जयपुर में किया गया. यहां करीब 23 युवा उद्यमियों को युवा उद्यमिता अवार्ड से नवाजा गया. इस अवार्ड का आयोजन ये फोरम की ओर से किया गया.
इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक सुनील शर्मा ने बताया कि हमारा उद्देश्य होता है कि युवा उद्यमियों को कारोबार के क्षेत्र में लाया जाए ताकि बेरोजगारी से जुड़ी बड़ी समस्या दूर हो सके और हर साल हमारे फोरम की ओर से युवा उद्यमियों को सम्मानित भी किया जाता है.
फोरम के उपाध्यक्ष ललित शर्मा ने बताया, कि इस अवार्ड के तहत 566 कंपनियों के सीईओ और फाउंडर ने आवेदन किए थे. जिसमें जूरी सेलेक्शन कमेटी ने 13 महिला उद्यमियों और 10 पुरुष उद्यमियों को चुना. शनिवार को इस कार्यक्रम के दौरान उन्हें सम्मानित किया गया.
पढ़ें- जालोर पुलिस लाइन के क्वार्टर में लगी आग, इंस्पेक्टर की दम घुटने से हुई मौत
इस मौके पर सम्मानित हुए युवा उद्यमी खासकर महिला उद्यमियों ने बताया, कि इस तरह के अवार्ड पाकर उन्हें काफी खुशी होती है और लगता है, कि आज महिला भी पुरुषों की तरह किसी भी उद्योग से जुड़ सकती हैं.
बता दें, कि युवा उद्यमिता को आगे बढ़ाने के लिए हर साल इन अवॉर्ड्स का आयोजन किया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा कारोबार से जुड़ सकें.