जयपुर. कोविड-19 के बुधवार को 2021 पॉजिटिव केस सामने आए. जहां सबसे अधिक 387 नए केस अकेले राजधानी जयपुर में दर्ज हुए हैं, तो वहीं दूसरे नंबर पर बीकानेर में 293 पॉजिटिव केस मिले हैं. बुधवार को कोरोना संक्रमित 15 लोगों की मौत हो गई.
प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिव मामले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं. यही वजह कि पिछले कुछ सप्ताह से आंकड़ा दो हजार को पार कर रहा है. वहीं राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो अजमेर 109, अलवर 126, बांसवाड़ा 1, बारां 9, बाड़मेर 6, भरतपुर 60, भीलवाड़ा 27, चित्तौड़गढ़ 17, चूरू 82, दौसा 27, धौलपुर 2, डूंगरपुर 24, गंगानगर 44, हनुमानगढ़ 5, जैसलमेर 6, जालौर 21, झालावाड़ 4, झुंझुनू 58, जोधपुर 271, करौली 8, कोटा 90, नागौर 86, पाली 48, प्रतापगढ़ 5, राजसमंद 45, सवाईमाधोपुर 19, सीकर 39, सिरोही 18, टोंक 12 और उदयपुर में 72 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए.
ऐसे में राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में बुधवार को अजमेर-अलवर-भरतपुर-बीकानेर-चुरू-जालौर-कोटा-नागौर-पाली-उदयपुर में 1-1 और जयपुर-जोधपुर में 2-2 कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा, जिसके चलते मौत का ये आंकड़ा 1694 पहुंच चुका है. इसके अलावा राजस्थान में कुल 3414166 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 165240 पहुंच चुकी है. वहीं कुल पॉजिटिव में से 3246485 सैंपल नेगिटिव आए हैं और केस 2441 अंडर प्रोसेस है. ऐसे में अब प्रदेश में कुल 21711 केस एक्टिव है.