जयपुर. राजस्थान में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शनिवार को कोरोना संक्रमण के 201 नए केस देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 22 हजार 719 पहुंच गया है. वहीं अब तक इस बीमारी से 2789 मरीजों की मौत हो चुकी है.
जयपुर, कोटा, राजसमंद और उदयपुर से सबसे अधिक संक्रमण के मामले शनिवार को देखने को मिले हैं. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अजमेर से 10, अलवर से 9, बांसवाड़ा से 9, बारां से 1, भीलवाड़ा से 12, चितौड़गढ़ से 2, श्रीगंगानगर से 3, हनुमानगढ़ से 3, जयपुर से 26, झालावाड़ से 1, जोधपुर से 14, करौली से 3, कोटा से 36, नागौर से 2 से केस दर्ज हुए हैं.
यह भी पढ़ें. राजस्थान आकर लंबे समय से लापता चल रहे 684 नागरिकों के मामले में गृह विभाग के हाथ खाली, तलाश जारी
वहीं पाली से 5, प्रतापगढ़ से 2, राजसमंद से 22, सीकर से 2 और उदयपुर से 39 मामले देखने को मिले हैं. वहीं प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. राजस्थान में अब तक 2329 एक्टिव केस दर्ज किए गए.