ETV Bharat / city

अतिक्रमण के मुंह पर एक्शन की 'दीवार' : सेटबैक में अवैध निर्माणाधीन 2 कमर्शियल भवन सील, JDA की जमीन कब्जा मुक्त - Land hold free of JDA

जोन 10 के क्षेत्राधिकार में इकोलॉजिकल क्षेत्र में आगरा रोड जामडोली स्थित गोविंद विहार के चार प्लाट पर जेडीए की अनुमति के बिना सेटबैक और बायलॉज का गंभीर वायलेशन कर बेसमेंट और तीन मंजिला व्यवसाय इमारत बनाई जा रही थी. बिल्डिंग के प्रवेश द्वार पर ईंटों की दीवार चुनवाकर सील कर दिया.

जेडीए की जमीन कब्जा मुक्त,  जयपुर में अवैध बिल्डिंग सील, JDA Illegal Construction Action, Jaipur jda action,  JDA Act Action,  Land hold free of JDA,  Illegal building seal in Jaipur
अवैध निर्माण पर जेडीए की कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 8:04 PM IST

जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए आगरा रोड जामडोली में इकोलॉजिकल जोन में तीन मंजिला अवैध व्यवसायिक भवन को सील कर दिया. कीर्ति सागर कॉलोनी में जीरो सेटबैक और बायलॉज का उल्लंघन करने पर 4 मंजिला अवैध व्यवसायिक फ्लैट्स भवन को भी सील किया गया है. साथ ही जेडीए स्वामित्व की भूमि से भी अतिक्रमण हटाए गए.

जेडीए की जमीन कब्जा मुक्त,  जयपुर में अवैध बिल्डिंग सील, JDA Illegal Construction Action, Jaipur jda action,  JDA Act Action,  Land hold free of JDA,  Illegal building seal in Jaipur
जयपुर में एक्शन में है जेडीए

जोन 10 के क्षेत्राधिकार में इकोलॉजिकल क्षेत्र में आगरा रोड जामडोली स्थित गोविंद विहार के चार प्लाट पर जेडीए की अनुमति के बिना सेटबैक और बायलॉज का गंभीर वायलेशन कर बेसमेंट और तीन मंजिला व्यवसाय इमारत बनाई जा रही थी. ये इमारत स्कूल भवन के लिए प्रस्तावित है.

इस संबंध में जेडीए एक्ट की धारा 32, 33 के नोटिस देकर पहले भी अवैध निर्माण रुकवाया गया था. बावजूद इसके भूखंडधारी ने अवैध निर्माण जारी रखा. ऐसे में जेडीए एक्ट की धारा 34 (क) में अवैध निर्माणाधीन व्यवसायिक बिल्डिंग के प्रवेश द्वार पर ईंटों की दीवार चुनवाकर सील कर दिया.

पढ़ें- पटवार संघ और सरकार की वार्ता रही बेनतीजा...आंदोलन की रणनीति पर पटवार कमेटी करेगी फैसला

जोन पीआरएन साउथ के क्षेत्राधिकार में कीर्ति सागर कॉलोनी में एक प्लॉट पर 4 मंजिला अवैध बिल्डिंग, जिसमें 12 फ्लैट्स निर्माणाधीन हैं. इस निर्माण को रुकवाने के लिए जेडीए एक्ट की धारा 32, 33 में ही नोटिस दिए थे. समय-समय पर अवैध निर्माण में प्रयुक्त औजार और उपकरणों को जब्त भी किया गया था.

बावजूद इसके निर्माण कार्य जारी रखा गया. ऐसे में मंगलवार को कार्रवाई करते हुए बिल्डिंग के प्रवेश द्वार और सीढ़ियों को ईंट की दीवार बनाकर बंद किया गया. साथ ही स्टिल्ट पार्किंग को बल्ली और रस्सी से बांधकर सीलिंग की कार्रवाई की गई.

जेडीए की जमीन कब्जा मुक्त,  जयपुर में अवैध बिल्डिंग सील, JDA Illegal Construction Action, Jaipur jda action,  JDA Act Action,  Land hold free of JDA,  Illegal building seal in Jaipur
जेडीए ने अवैध इमारतें सील की

विजिलेंस टीम ने सुभाष नगर शॉपिंग सेंटर में दुकानों के सामने रोड सीमा और जेडीए स्वामित्व की भूमि पर किए गए अस्थाई अतिक्रमण को भी हटाया. साथ ही जेडीए एक्ट की धारा 72 में 8 नोटिस जारी कर 3 दिन में अतिक्रमण हटाने के लिए समय भी दिया गया. इसी तरह जोन 6 क्षेत्र में चौमूं पुलिया से 14 नंबर रोड तक रोड सीमा में दुकानदारों की ओर से किए गए स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण पर करीब 90 सुओमोटो नोटिस जारी किए गए.

जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए आगरा रोड जामडोली में इकोलॉजिकल जोन में तीन मंजिला अवैध व्यवसायिक भवन को सील कर दिया. कीर्ति सागर कॉलोनी में जीरो सेटबैक और बायलॉज का उल्लंघन करने पर 4 मंजिला अवैध व्यवसायिक फ्लैट्स भवन को भी सील किया गया है. साथ ही जेडीए स्वामित्व की भूमि से भी अतिक्रमण हटाए गए.

जेडीए की जमीन कब्जा मुक्त,  जयपुर में अवैध बिल्डिंग सील, JDA Illegal Construction Action, Jaipur jda action,  JDA Act Action,  Land hold free of JDA,  Illegal building seal in Jaipur
जयपुर में एक्शन में है जेडीए

जोन 10 के क्षेत्राधिकार में इकोलॉजिकल क्षेत्र में आगरा रोड जामडोली स्थित गोविंद विहार के चार प्लाट पर जेडीए की अनुमति के बिना सेटबैक और बायलॉज का गंभीर वायलेशन कर बेसमेंट और तीन मंजिला व्यवसाय इमारत बनाई जा रही थी. ये इमारत स्कूल भवन के लिए प्रस्तावित है.

इस संबंध में जेडीए एक्ट की धारा 32, 33 के नोटिस देकर पहले भी अवैध निर्माण रुकवाया गया था. बावजूद इसके भूखंडधारी ने अवैध निर्माण जारी रखा. ऐसे में जेडीए एक्ट की धारा 34 (क) में अवैध निर्माणाधीन व्यवसायिक बिल्डिंग के प्रवेश द्वार पर ईंटों की दीवार चुनवाकर सील कर दिया.

पढ़ें- पटवार संघ और सरकार की वार्ता रही बेनतीजा...आंदोलन की रणनीति पर पटवार कमेटी करेगी फैसला

जोन पीआरएन साउथ के क्षेत्राधिकार में कीर्ति सागर कॉलोनी में एक प्लॉट पर 4 मंजिला अवैध बिल्डिंग, जिसमें 12 फ्लैट्स निर्माणाधीन हैं. इस निर्माण को रुकवाने के लिए जेडीए एक्ट की धारा 32, 33 में ही नोटिस दिए थे. समय-समय पर अवैध निर्माण में प्रयुक्त औजार और उपकरणों को जब्त भी किया गया था.

बावजूद इसके निर्माण कार्य जारी रखा गया. ऐसे में मंगलवार को कार्रवाई करते हुए बिल्डिंग के प्रवेश द्वार और सीढ़ियों को ईंट की दीवार बनाकर बंद किया गया. साथ ही स्टिल्ट पार्किंग को बल्ली और रस्सी से बांधकर सीलिंग की कार्रवाई की गई.

जेडीए की जमीन कब्जा मुक्त,  जयपुर में अवैध बिल्डिंग सील, JDA Illegal Construction Action, Jaipur jda action,  JDA Act Action,  Land hold free of JDA,  Illegal building seal in Jaipur
जेडीए ने अवैध इमारतें सील की

विजिलेंस टीम ने सुभाष नगर शॉपिंग सेंटर में दुकानों के सामने रोड सीमा और जेडीए स्वामित्व की भूमि पर किए गए अस्थाई अतिक्रमण को भी हटाया. साथ ही जेडीए एक्ट की धारा 72 में 8 नोटिस जारी कर 3 दिन में अतिक्रमण हटाने के लिए समय भी दिया गया. इसी तरह जोन 6 क्षेत्र में चौमूं पुलिया से 14 नंबर रोड तक रोड सीमा में दुकानदारों की ओर से किए गए स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण पर करीब 90 सुओमोटो नोटिस जारी किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.