ETV Bharat / city

महात्मा ज्योतिबा राव फुले की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मनाई 194वीं जयंती - महात्मा ज्योतिबा फुले की 194वीं जयंती

जयपुर में महात्मा ज्योतिबा फुले की 194वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. राजधानी जयपुर में भी कई जगह पर महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. महात्मा ज्योतिबा फुले को पुष्पांजलि भी अर्पित की गई. राजधानी जयपुर के आमेर में भी महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई.

महात्मा ज्योतिबा फुले,194th birth anniversary of Mahatma Jyotiba Phule
जयपुर में मनाई गई महात्मा ज्योतिबा राव फुले की 194वीं जयंती
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 10:11 PM IST

जयपुर. प्रदेश में महात्मा ज्योतिबा फुले की 194वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. राजधानी जयपुर में भी कई जगह पर महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. महात्मा ज्योतिबा फुले को पुष्पांजलि भी अर्पित की गई. राजधानी जयपुर के आमेर में भी महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई.

आमेर की जाजोलाई की तलाई में राष्ट्रीय सैनी सभा जिला जयपुर कार्यकारिणी के संयुक्त तत्वाधान में महात्मा ज्योतिबा राव फूले की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए. माली सैनी समाज के युवाओं ने महात्मा ज्योतिबा राव फुले की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर उनको याद किया.

राष्ट्रीय सैनी सभा के जिला जयपुर अध्यक्ष सुनील सैनी के मुताबिक कार्यक्रम में राष्ट्रीय सैनी सभा के आमेर क्षेत्र के कई युवाओं ने भाग लिया है. इस मौके पर महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जीवनी और योगदान के बारे में भी जानकारी दी गई. युवाओं को उनकी जीवनी से रूबरू करवाया गया है. इसके साथ ही समाज के उत्थान के लिए किए गए कई अहम योगदान के बारे में भी युवाओं को जानकारी देकर प्रेरित किया गया है.

राष्ट्रीय सैनिक सभा के जयपुर जिला अध्यक्ष सुनील सैनी ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर उनका स्मरण किया गया. समाज के गणमान्य लोगों ने महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उनकी जीवनी के बारे में बताया. साथ ही महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के योगदान और जीवनी के बारे में विस्तार से चर्चा की गई. उनके आदर्श और सिद्धांतों के बारे में सभी समाज के लोगों को जानकारी दी गई.

पढ़ें- रेमडेसिविर इंजेक्शन के निर्यात पर भारत ने लगाई पाबंदी

उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले का 1827 में जन्म हुआ था. महात्मा ज्योतिबा फुले ने समाज के हित के लिए कई कार्य किए, जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता है. दलितों के साथ जो अन्याय होता था, उसे सहन करते हुए दलित के लिए बढ़-चढ़कर काम किया था. महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले ने अपना संपूर्ण जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित कर दिया था. समाज के किसी भी वर्ग में कहीं पर भी कोई अन्याय होता था तो उसके खिलाफ हमेशा महात्मा ज्योतिबा फुले ने लड़ाई लड़ी है.

धौलपुर में आयोजित हुए कार्यक्रम

धौलपुर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष और स्वतंत्राता के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में राज्य सरकार की ओर से निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जिले में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में आयोजित कराए जा रहे कार्यक्रमों की निरंतरता में कस्तुरबा गांधी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर गांधी दर्शन और महिला सशक्तिकरण विषय पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया।कॉन्फ्रेंस को राज्य स्तर पर प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री और महिला बाल विकास मंत्री ने सम्बोधित किया और नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित बाड़मेर की रूमा देवी, जोधपुर से गांधीवादी विचारक आशा बोथरा, प्रोफेसर सुदर्शन आयंगर ने बतौर मुख्य वक़्ता अपने विचार व्यक्त किए.

जयपुर. प्रदेश में महात्मा ज्योतिबा फुले की 194वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. राजधानी जयपुर में भी कई जगह पर महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. महात्मा ज्योतिबा फुले को पुष्पांजलि भी अर्पित की गई. राजधानी जयपुर के आमेर में भी महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई.

आमेर की जाजोलाई की तलाई में राष्ट्रीय सैनी सभा जिला जयपुर कार्यकारिणी के संयुक्त तत्वाधान में महात्मा ज्योतिबा राव फूले की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए. माली सैनी समाज के युवाओं ने महात्मा ज्योतिबा राव फुले की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर उनको याद किया.

राष्ट्रीय सैनी सभा के जिला जयपुर अध्यक्ष सुनील सैनी के मुताबिक कार्यक्रम में राष्ट्रीय सैनी सभा के आमेर क्षेत्र के कई युवाओं ने भाग लिया है. इस मौके पर महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जीवनी और योगदान के बारे में भी जानकारी दी गई. युवाओं को उनकी जीवनी से रूबरू करवाया गया है. इसके साथ ही समाज के उत्थान के लिए किए गए कई अहम योगदान के बारे में भी युवाओं को जानकारी देकर प्रेरित किया गया है.

राष्ट्रीय सैनिक सभा के जयपुर जिला अध्यक्ष सुनील सैनी ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर उनका स्मरण किया गया. समाज के गणमान्य लोगों ने महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उनकी जीवनी के बारे में बताया. साथ ही महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के योगदान और जीवनी के बारे में विस्तार से चर्चा की गई. उनके आदर्श और सिद्धांतों के बारे में सभी समाज के लोगों को जानकारी दी गई.

पढ़ें- रेमडेसिविर इंजेक्शन के निर्यात पर भारत ने लगाई पाबंदी

उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले का 1827 में जन्म हुआ था. महात्मा ज्योतिबा फुले ने समाज के हित के लिए कई कार्य किए, जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता है. दलितों के साथ जो अन्याय होता था, उसे सहन करते हुए दलित के लिए बढ़-चढ़कर काम किया था. महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले ने अपना संपूर्ण जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित कर दिया था. समाज के किसी भी वर्ग में कहीं पर भी कोई अन्याय होता था तो उसके खिलाफ हमेशा महात्मा ज्योतिबा फुले ने लड़ाई लड़ी है.

धौलपुर में आयोजित हुए कार्यक्रम

धौलपुर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष और स्वतंत्राता के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में राज्य सरकार की ओर से निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जिले में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में आयोजित कराए जा रहे कार्यक्रमों की निरंतरता में कस्तुरबा गांधी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर गांधी दर्शन और महिला सशक्तिकरण विषय पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया।कॉन्फ्रेंस को राज्य स्तर पर प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री और महिला बाल विकास मंत्री ने सम्बोधित किया और नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित बाड़मेर की रूमा देवी, जोधपुर से गांधीवादी विचारक आशा बोथरा, प्रोफेसर सुदर्शन आयंगर ने बतौर मुख्य वक़्ता अपने विचार व्यक्त किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.