जयपुर. जयपुर जिले के जोबनेर कस्बे में बीती रात बदमाशों ने एटीएम को निशाना बनाकर 18.56 लाख रुपए उड़ा (ATM Loot In Jobner) लिए. इस घटना की जानकरी मिलने पर जोबनेर थाना पुलिस के साथ ही अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर बदमाशों की तलाश में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, जोबनेर कस्बे में कृषि महाविद्यालय परिसर में लगे आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम पर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. एटीएम के कैश बॉक्स को गैस कटर से काटकर बदमाशों ने उसमें रखे 18.56 लाख रुपए उड़ा लिए.
पढ़ें-बाड़मेर में SBI का ATM उखाड़ ले गए बदमाश, मशीन में थे 9 लाख रुपए
घटना की जानकारी मिलने पर पहले जोबनेर थाना पुलिस (Jobner Police Station) , फुलेरा थाना पुलिस और फिर सांभर वृत्ताधिकारी कीर्ति सिंह मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. जयपुर से एफएसएल की टीम (FSL Team From Jaipur) भी बुलाई गई है. जिसकी मदद से सबूत जुटाए जा रहे है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर (CCTV Footage Of ATM Loot At Jobner) बदमाशों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.