जयपुर. जयपुर हेरिटेज नगर निगम के आदर्श नगर जोन में उपायुक्त रामकिशोर मीणा के नेतृत्व में 6 प्रतिष्ठानों को कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर सीज किया गया. कार्रवाई में मां पीतांबरा ट्रेडर्स, अजीत सिंह भागा सिंह ट्रेडर्स, शंकर एंटरप्राइजेज, संजीवनी मेडिकल स्टोर एंड जनरल स्टोर, बेकरी एंड कैफे सेंटर और मुगल सम्राट होटल को 72 घंटों के लिए सीज किया गया.
सिविल लाइन जोन के बगड़िया भवन पर 3 दुकानों को 3 दिन के लिए सीज किया गया. हेरिटेज निगम के अधिकारी मास्क का वितरण और समझाइश करने के लिए क्षेत्र में भी निकले. इस दौरान दुकानों के आगे गोले बनवाए गए. साथ ही पंपलेट वितरित करते हुए, लोगों से घरों में रहने, मास्क पहनने और सामाजिक दूरी की पालना करने की अपील की.
ग्रेटर नगर निगम के झोटवाड़ा जोन उपायुक्त जगत राजेश्वर के नेतृत्व में 5 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई. यहां भारत मीट शॉप, जय गणेश नमकीन भंडार, श्री राम पवित्र भोजनालय, ओम स्वीट्स और जोधपुर मिष्ठान भंडार एवं नमकीन भंडार को सीज किया गया. साथ ही ₹6000 जुर्माना वसूला. इसी तरह मालवीय नगर जोन में 2 प्रतिष्ठानों को 72 घंटों के लिए सीज किया. यहां मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के पालना नहीं करने पर ₹1300 का जुर्माना भी किया गया.
इसके साथ ही मुरलीपुरा जोन में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर जाकिर मीट हाउस और धनवंतरी ट्रेडिंग कंपनी को 24 घंटे के लिए सीज कर ₹5000 का जुर्माना वसूला गया.