ETV Bharat / city

जयपुर : कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर ग्रेटर और हेरिटेज निगम क्षेत्र में 17 प्रतिष्ठान सीज

नगर निगम प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार किया हुआ है. इस क्रम में मंगलवार को ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए 17 प्रतिष्ठानों कोशिश किया. 12 हजार 300 रुपए का जुर्माना भी वसूल किया.

Violation of Corona Guide Line in Jaipur
जयपुर में 17 प्रतिष्ठान सीज
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 8:50 PM IST

जयपुर. जयपुर हेरिटेज नगर निगम के आदर्श नगर जोन में उपायुक्त रामकिशोर मीणा के नेतृत्व में 6 प्रतिष्ठानों को कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर सीज किया गया. कार्रवाई में मां पीतांबरा ट्रेडर्स, अजीत सिंह भागा सिंह ट्रेडर्स, शंकर एंटरप्राइजेज, संजीवनी मेडिकल स्टोर एंड जनरल स्टोर, बेकरी एंड कैफे सेंटर और मुगल सम्राट होटल को 72 घंटों के लिए सीज किया गया.

Violation of Corona Guide Line in Jaipur
दुकान को सीज करने की कार्रवाई

सिविल लाइन जोन के बगड़िया भवन पर 3 दुकानों को 3 दिन के लिए सीज किया गया. हेरिटेज निगम के अधिकारी मास्क का वितरण और समझाइश करने के लिए क्षेत्र में भी निकले. इस दौरान दुकानों के आगे गोले बनवाए गए. साथ ही पंपलेट वितरित करते हुए, लोगों से घरों में रहने, मास्क पहनने और सामाजिक दूरी की पालना करने की अपील की.

पढ़ें- SPECIAL : वित्तीय वर्ष 2020-21 में कोरोना ने निगम राजस्व में लगाई सेंध, हेरिटेज निगम वसूली में 9 करोड़ तक पिछड़ा

ग्रेटर नगर निगम के झोटवाड़ा जोन उपायुक्त जगत राजेश्वर के नेतृत्व में 5 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई. यहां भारत मीट शॉप, जय गणेश नमकीन भंडार, श्री राम पवित्र भोजनालय, ओम स्वीट्स और जोधपुर मिष्ठान भंडार एवं नमकीन भंडार को सीज किया गया. साथ ही ₹6000 जुर्माना वसूला. इसी तरह मालवीय नगर जोन में 2 प्रतिष्ठानों को 72 घंटों के लिए सीज किया. यहां मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के पालना नहीं करने पर ₹1300 का जुर्माना भी किया गया.

Violation of Corona Guide Line in Jaipur
लोगों को वितरित किए गए मास्क

इसके साथ ही मुरलीपुरा जोन में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर जाकिर मीट हाउस और धनवंतरी ट्रेडिंग कंपनी को 24 घंटे के लिए सीज कर ₹5000 का जुर्माना वसूला गया.

जयपुर. जयपुर हेरिटेज नगर निगम के आदर्श नगर जोन में उपायुक्त रामकिशोर मीणा के नेतृत्व में 6 प्रतिष्ठानों को कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर सीज किया गया. कार्रवाई में मां पीतांबरा ट्रेडर्स, अजीत सिंह भागा सिंह ट्रेडर्स, शंकर एंटरप्राइजेज, संजीवनी मेडिकल स्टोर एंड जनरल स्टोर, बेकरी एंड कैफे सेंटर और मुगल सम्राट होटल को 72 घंटों के लिए सीज किया गया.

Violation of Corona Guide Line in Jaipur
दुकान को सीज करने की कार्रवाई

सिविल लाइन जोन के बगड़िया भवन पर 3 दुकानों को 3 दिन के लिए सीज किया गया. हेरिटेज निगम के अधिकारी मास्क का वितरण और समझाइश करने के लिए क्षेत्र में भी निकले. इस दौरान दुकानों के आगे गोले बनवाए गए. साथ ही पंपलेट वितरित करते हुए, लोगों से घरों में रहने, मास्क पहनने और सामाजिक दूरी की पालना करने की अपील की.

पढ़ें- SPECIAL : वित्तीय वर्ष 2020-21 में कोरोना ने निगम राजस्व में लगाई सेंध, हेरिटेज निगम वसूली में 9 करोड़ तक पिछड़ा

ग्रेटर नगर निगम के झोटवाड़ा जोन उपायुक्त जगत राजेश्वर के नेतृत्व में 5 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई. यहां भारत मीट शॉप, जय गणेश नमकीन भंडार, श्री राम पवित्र भोजनालय, ओम स्वीट्स और जोधपुर मिष्ठान भंडार एवं नमकीन भंडार को सीज किया गया. साथ ही ₹6000 जुर्माना वसूला. इसी तरह मालवीय नगर जोन में 2 प्रतिष्ठानों को 72 घंटों के लिए सीज किया. यहां मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के पालना नहीं करने पर ₹1300 का जुर्माना भी किया गया.

Violation of Corona Guide Line in Jaipur
लोगों को वितरित किए गए मास्क

इसके साथ ही मुरलीपुरा जोन में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर जाकिर मीट हाउस और धनवंतरी ट्रेडिंग कंपनी को 24 घंटे के लिए सीज कर ₹5000 का जुर्माना वसूला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.