जयपुर. देश भर में कोरोना काल के बीच जयपुर एयरपोर्ट पर भी 25 मई से ही डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन शुरू किया गया है. एयरलाइंस कंपनियों की ओर से 13 शहरों के लिए फ्लाइट का संचालन शुरू किया गया था. लेकिन 19 जुलाई के दिन तक भी यात्री भार कम होने के कारण लगातार फ्लाइटों का संचालन रद्द करना पड़ रहा है.
रविवार को जयपुर एयरपोर्ट से 16 फ्लाइटों का संचालन हुआ और 10 फ्लाइट को यात्री भार कम होने के चलते रद्द करना पड़ा. ऐसे में सबसे ज्यादा फ्लाइटें स्पाइसजेट एयरलाइंस के द्वारा रद्द की गईं. स्पाइसजेट एयरलाइंस जब 25 मई को शुरू हुआ था, तो उसके अंतर्गत 9 फ्लाइटों का संचालन होना था, लेकिन उसके अंदर से सूरत, जालंधर, अमृतसर और उदयपुर की फ्लाइटें अभी तक एक बार भी संचालित नहीं हुई हैं.
ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इन शहरों के लिए यात्री भार ना के बराबर आ रहा है. ऐसे में रोजाना एयरलाइंस कंपनी कम यात्री भार के चलते इन शहरों के लिए फ्लाइट को भी बंद कर रही है.
जयपुर एयरपोर्ट से यह फ्लाइटें हुईं रद्द...
- स्पाइसजेट की जयपुर से सूरत जाने वाली फ्लाइट रद्द
- स्पाइसजेट की जयपुर से अमृतसर की फ्लाइट रद्द
- स्पाइसजेट की जयपुर से जालंधर की फ्लाइट रद्द
- स्पाइसजेट की जयपुर से उदयपुर की फ्लाइट रद्द
- स्पाइसजेट की मुम्बई की फ्लाइट रद्द
- एयर एशिया की बेंगलुरु की फ्लाइट रद्द
- एयर इंडिया की हैदराबाद की फ्लाइट रद्द
- एयर इंडिया की अहमदाबाद की फ्लाइट रद्द
- एयर इंडिया की दिल्ली की फ्लाइट रद्द
- एयर इंडिया की आगरा की फ्लाइट रद्द
- इंडिगो की एक भी फ्लाइट नहीं हई रद्द
वहीं, जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार रविवार को इंडिगो की एक भी फ्लाइट रद्द नहीं हुई है. जयपुर एयरपोर्ट से इंडिगो की सभी नौ फ्लाइट संचालित हो रही है. ऐसे में अब धीरे-धीरे जयपुर एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट शेड्यूल में सुधार भी देखा जा रहा है.
पढ़ेंः कांग्रेस पर सांसद दीया कुमारी का कटाक्ष, कहा- 'घर में लगा दी आग, घर के चिराग ने'
वहीं, जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इंडिगो की फ्लाइट में यात्री भार की जैसे-जैसे बढ़ोतरी हो रही है, वैसे-वैसे इंडिगो के द्वारा फ्लाइट को शेड्यूल भी किया जा रहा है.