जयपुर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मानसरोवर स्थित होटल में देशभर की 151 महिलाओं को सम्मानित किया गया. साकार महिला विकास समिति की ओर से समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बालिका वधू फेम एक्ट्रेस सादिया सिद्दीकी और पीसीसी उपाध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को राष्ट्रीय महिला सम्मान से सम्मानित किया.
इस दौरान एक्ट्रेस सादिया सिद्दीकी ने बताया कि समाज में स्त्री और पुरुष दोनों का समान अधिकार होना चाहिए तभी सही मायने में महिलाओं का सम्मान होगा. वहीं उन्होंने अपने टीवी शो बालिका वधू के अनुभव साझा करते हुए कहा कि बालिका वधू राजस्थान की कहानी है और उनका हिस्सा बनकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. ऐसे शो के माध्यम से उनकी अलग पहचान बनी है.
पढ़ेंः कोरोना वायरस: जयपुर रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों को बांटे गए मास्क और सैनिटाइजर
सिद्दीकी ने कहा कि बालिका वधु की कहानी बाल विवाह पर आधारित है और इसमें मैंने टीचर की भूमिका निभाई है, जिसमें वे बाल विवाह को रोकती है. लेकिन सिद्दीकी ने बताया कि स्कूल के समय मे जब उन्होंने बाल विवाह का नाटक किया था, उसमें वे बालिका बनी थी जिसका बाल विवाह हो रहा था. सिद्दीकी ने कहा कि आज भी समाज मे इस तरह की कुरीतियां शामिल है. लेकिन हम सीरियल के जरिए कई ना कई लोगों तक संदेश पहुंचा रहे है.