ETV Bharat / city

जयपुर में दुष्कर्म के मामले में 15 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार - हथियार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में 15 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दुष्कर्म के मामले में पिछले 15 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी अलवर के खेड़ली निवासी शकील को गिरफ्तार किया गया है.

जयपुर में दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार, Rape accused arrested in jaipur
दुष्कर्म आरोपी
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 12:08 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में 15 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दुष्कर्म के मामले में पिछले 15 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी अलवर के खेड़ली निवासी शकील को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ेंः शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता के निर्देशन में एसीपी आमेर सौरभ तिवारी और ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी भारत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस के मुताबिक ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने सालो से फरार चल रहे दो स्थाई वारंटियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

दुष्कर्म के मामले में 15 साल से फरार आरोपी शकील को गिरफ्तार किया गया है. 5 साल से फरार आर्म्स एक्ट के आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. आर्म्स एक्ट के मामले में जयपुर निवासी आरोपी वकील कुरेशी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी कोतवाली थाने के आर्म्स एक्ट में पिछले 5 साल से फरार चल रहा था. जिसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है. कार्रवाई में ब्रह्मपुरी थाने के कांस्टेबल ओमप्रकाश, विनोद और प्रदीप की अहम सराहनीय रही है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ऑपरेशन आग के तहत दो आरोपी गिरफ्तार

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन आग चलाया जा रहा है. राजधानी जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंः DGP ने किया SDRF के नए मुख्यालय का निरीक्षण, जवानों की हौंसला अफजाई

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने मामले में सुभाष चौक निवासी रवि मेहरा और सोडाला निवासी विनोद पुरी गोस्वामी को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने ऑपरेशन आग के तहत देसी कट्टा लेकर घूमते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. कार्रवाई में हेड कांस्टेबल सुबे सिंह, रामनिवास, उमेशचंद्र, कांस्टेबल प्रदीप, अनिल कुमार की सराहनीय भूमिका रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में 15 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दुष्कर्म के मामले में पिछले 15 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी अलवर के खेड़ली निवासी शकील को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ेंः शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता के निर्देशन में एसीपी आमेर सौरभ तिवारी और ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी भारत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस के मुताबिक ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने सालो से फरार चल रहे दो स्थाई वारंटियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

दुष्कर्म के मामले में 15 साल से फरार आरोपी शकील को गिरफ्तार किया गया है. 5 साल से फरार आर्म्स एक्ट के आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. आर्म्स एक्ट के मामले में जयपुर निवासी आरोपी वकील कुरेशी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी कोतवाली थाने के आर्म्स एक्ट में पिछले 5 साल से फरार चल रहा था. जिसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है. कार्रवाई में ब्रह्मपुरी थाने के कांस्टेबल ओमप्रकाश, विनोद और प्रदीप की अहम सराहनीय रही है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ऑपरेशन आग के तहत दो आरोपी गिरफ्तार

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन आग चलाया जा रहा है. राजधानी जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंः DGP ने किया SDRF के नए मुख्यालय का निरीक्षण, जवानों की हौंसला अफजाई

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने मामले में सुभाष चौक निवासी रवि मेहरा और सोडाला निवासी विनोद पुरी गोस्वामी को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने ऑपरेशन आग के तहत देसी कट्टा लेकर घूमते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. कार्रवाई में हेड कांस्टेबल सुबे सिंह, रामनिवास, उमेशचंद्र, कांस्टेबल प्रदीप, अनिल कुमार की सराहनीय भूमिका रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.