जयपुर. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के सिर्फ 15 नए मामले को प्रदेश में देखने को मिले हैं. बीते 24 घंटों में एक मरीज की मौत दर्ज की गई है. अब तक प्रदेश में कुल 8,953 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं तो वहीं, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9,53,375 पहुंच गई है.
पढ़ेंः Rajasthan Corona Update: 25 जिलों में नहीं मिले एक भी संक्रमित मरीज, एक्टिव केस घटकर 298 पर पहुंचे
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अजमेर से 2, बाड़मेर से 2, गंगानगर से 1, हनुमानगढ़ से 1, जयपुर से 3, जोधपुर से 1 और उदयपुर से संक्रमण के 5 नए मामले देखने को मिले हैं.
इसके अलावा उदयपुर जिले में एक मरीज की मौत भी दर्ज की गई है. वहीं, प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या भी लगातार घटती जा रही है और मंगलवार को प्रदेश में सिर्फ 278 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं.
इसके अलावा बूंदी, दौसा, धौलपुर, जालोर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़ और सिरोही ऐसे जिले हैं जहां कोविड-19 संक्रमण का एक भी एक्टिव केस मौजूद नहीं है.