ETV Bharat / city

हादसों का दिन : कहीं चीख, कहीं खौफ और खत्म हो गईं 14 जिंदगियां...50 से अधिक घायल - Road accident in Rajasthan

राजस्थान में बुधवार का दिन लोगों के लिए काल बनकर सामने आया. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुए हादसों में कई जिंदगियां खत्म हो गईं तो वहीं कई घरों के चिराग बुझ गए और कई मांओं की गोद सूनी हो गई. बुधवार को प्रदेश में 14 लोगों की मौत हुई तो वहीं 50 से अधिक लोग घायल हो गए.

Rajasthan News,  Road accident in Rajasthan
हादसों का दिन
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 10:52 PM IST

जयपुर. 17 फरवरी यानी बुधवार को राजस्थान के लिए Black Wednesday कहें तो कुछ गलत नहीं होगा. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुए हादसों के कारण कुल 14 जिंदगियां खत्म हो गईं और 50 से अधिक लोग घायल हो गए. बुधवार को दौसा, श्रीगंगानगर, कोटा, टोंक, झालावाड़, बूंदी और चित्तौड़गढ़ में सड़क हादसा हुआ.

कोटा में सड़क हादसा

श्रीगंगानगर में अलग-अलग सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत

श्रीगंगानगर जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनों में 5 लोगों की जान चली गई है. सुबह श्रीविजयनगर कस्बे के पास कार और बोलेरो गाड़ी की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हुई. वहीं दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगोंं की मौत हो गई. सूरतगढ़ मार्ग पर होमलैंड सिटी के पास बुधवार सुबह एक कार और बस की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए. इसके अलावा घमुड़वाली के पास कार की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई.

दौसाः यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी, 2 की मौत, 24 से अधिक घायल

दौसा जिले के महुआ उपखंड में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ. जहां एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए.

दौसा में सड़क हादसा

कोटा: मेटाडोर ने कार को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत

कोटा शहर के आरकेपुरम थाना इलाके में रावतभाटा रोड पर एक भीषण दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हुई. हादसा बोराबास और रथकांकरा के बीच में हुआ है, जिसमें एक मेटाडोर और कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई है. हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल लाया गया है.

कोटा: तेज रफ्तार ट्रेलर ने मौसा भांजे को कुचला, दोनों की हुई मौके पर मौत

कोटा के नेशनल हाईवे 27 पर ताथेड़ के नजदीक बुधवार को बाइक सवार दो लोगों को तेज स्पीड अनियंत्रित ट्रेलर ने कुचल दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों मृतकों की शिनाख्त मौसा और भांजे के रूप में हुई है, जो निमोदा हरिजी से कोटा के लिए आ रहे थे. इनमें बाइक चला रहा दीगोद इलाके के निमोदा गांव का 22 वर्षीय उपेंद्र है. जबकि उसके मौसा बारां जिले के सीसवाली थाना इलाके के पाटूण्डा गांव के 40 वर्षीय बाल किशन मेघवाल है.

टोंक में ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, शादी से लौट रहे 3 की मौत

टोंक के बनेठा थाना क्षेत्र में ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 16-17 की रात को यह हादसा हुआ. तीनों मृतक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर लिया है. ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी है. पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं.

झालावाड़: अनियंत्रित होकर 15 फीट खाई में गिरी कार, 1 बच्चे सहित 3 घायल

झालावाड़ जिले के सुनेल में एक कार अनियंत्रित होकर 15 फीट खाई में गिर गई. जिसके चलते एक बच्चे सहित 3 लोग गंभीर घायल हो गए हैं. जिनका सुनेल चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार करते हुए जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

बड़ा हादसा टला: चितौड़गढ़ में सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 15 घायल

चित्तौड़गढ़ के बड़ीसादड़ी के चेनपुरिया के पास सवारियों से भरी एक बस पलट गई. हादसे में 15 सवारी घायल हो गई. मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. जिन्होंने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया.

बूंदी : अनियंत्रित पिकअप शादी समारोह में घुसी, हादसे में दूल्हा सहित 6 लोग घायल

बूंदी जिले के नैनवां उपखण्ड क्षेत्र के रजलावता ग्राम पंचायत के बड़ी पडाप गांव में बेकाबू एक पिकअप बारातियों पर चढ़ गई. हादसे में दूल्हा समेत 6 लोग घायल हो गए जिन्हें आनन फानन मे नैनवां अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से 5 गम्भीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बूंदी जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

जयपुर. 17 फरवरी यानी बुधवार को राजस्थान के लिए Black Wednesday कहें तो कुछ गलत नहीं होगा. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुए हादसों के कारण कुल 14 जिंदगियां खत्म हो गईं और 50 से अधिक लोग घायल हो गए. बुधवार को दौसा, श्रीगंगानगर, कोटा, टोंक, झालावाड़, बूंदी और चित्तौड़गढ़ में सड़क हादसा हुआ.

कोटा में सड़क हादसा

श्रीगंगानगर में अलग-अलग सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत

श्रीगंगानगर जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनों में 5 लोगों की जान चली गई है. सुबह श्रीविजयनगर कस्बे के पास कार और बोलेरो गाड़ी की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हुई. वहीं दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगोंं की मौत हो गई. सूरतगढ़ मार्ग पर होमलैंड सिटी के पास बुधवार सुबह एक कार और बस की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए. इसके अलावा घमुड़वाली के पास कार की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई.

दौसाः यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी, 2 की मौत, 24 से अधिक घायल

दौसा जिले के महुआ उपखंड में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ. जहां एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए.

दौसा में सड़क हादसा

कोटा: मेटाडोर ने कार को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत

कोटा शहर के आरकेपुरम थाना इलाके में रावतभाटा रोड पर एक भीषण दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हुई. हादसा बोराबास और रथकांकरा के बीच में हुआ है, जिसमें एक मेटाडोर और कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई है. हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल लाया गया है.

कोटा: तेज रफ्तार ट्रेलर ने मौसा भांजे को कुचला, दोनों की हुई मौके पर मौत

कोटा के नेशनल हाईवे 27 पर ताथेड़ के नजदीक बुधवार को बाइक सवार दो लोगों को तेज स्पीड अनियंत्रित ट्रेलर ने कुचल दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों मृतकों की शिनाख्त मौसा और भांजे के रूप में हुई है, जो निमोदा हरिजी से कोटा के लिए आ रहे थे. इनमें बाइक चला रहा दीगोद इलाके के निमोदा गांव का 22 वर्षीय उपेंद्र है. जबकि उसके मौसा बारां जिले के सीसवाली थाना इलाके के पाटूण्डा गांव के 40 वर्षीय बाल किशन मेघवाल है.

टोंक में ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, शादी से लौट रहे 3 की मौत

टोंक के बनेठा थाना क्षेत्र में ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 16-17 की रात को यह हादसा हुआ. तीनों मृतक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर लिया है. ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी है. पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं.

झालावाड़: अनियंत्रित होकर 15 फीट खाई में गिरी कार, 1 बच्चे सहित 3 घायल

झालावाड़ जिले के सुनेल में एक कार अनियंत्रित होकर 15 फीट खाई में गिर गई. जिसके चलते एक बच्चे सहित 3 लोग गंभीर घायल हो गए हैं. जिनका सुनेल चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार करते हुए जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

बड़ा हादसा टला: चितौड़गढ़ में सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 15 घायल

चित्तौड़गढ़ के बड़ीसादड़ी के चेनपुरिया के पास सवारियों से भरी एक बस पलट गई. हादसे में 15 सवारी घायल हो गई. मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. जिन्होंने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया.

बूंदी : अनियंत्रित पिकअप शादी समारोह में घुसी, हादसे में दूल्हा सहित 6 लोग घायल

बूंदी जिले के नैनवां उपखण्ड क्षेत्र के रजलावता ग्राम पंचायत के बड़ी पडाप गांव में बेकाबू एक पिकअप बारातियों पर चढ़ गई. हादसे में दूल्हा समेत 6 लोग घायल हो गए जिन्हें आनन फानन मे नैनवां अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से 5 गम्भीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बूंदी जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.