जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं, बीते कुछ समय से कोरोना का आंकड़ा 100 के नीचे पहुंच गया था. वहीं गुरुवार को प्रदेश में 128 नए संक्रमित मामले देखने को मिले हैं और प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,19,929 हो गई है. हालांकि बीते 24 घंटों में इस बीमारी से किसी भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है और प्रदेश में मौत का आंकड़ा 2,785 दर्ज किया गया है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को अजमेर से 7, अलवर से 5, बांसवाड़ा से 6, बाड़मेर से 1, भरतपुर से 8, भीलवाड़ा से 2, बीकानेर से 5, बूंदी से 1, धौलपुर से 2, डूंगरपुर से 11, जयपुर से 29, जालोर से 1, झालावाड़ से 1 मामले सामने आए.
पढ़ें- बजट से नाराज अल्पसंख्यक समुदाय ने जयपुर में किया प्रदर्शन, सीएम के खिलाफ की नारेबाजी
इसके साथ ही झुंझुनू से 4, जोधपुर से 13, करौली से 2, कोटा से 4, नागौर से 2, पाली से 2, प्रतापगढ़ से 1, राजसमंद से 4, टोंक से 2, उदयपुर से 15 नए संक्रमित मामले देखने को मिले हैं. वहीं एक्टिव केस की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है और प्रदेश में 1,208 एक्टिव केस कोरोना के दर्ज किए गए हैं.