जयपुर. राजस्थान में बदमाशों पर नकेल कसने के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से पूरे प्रदेश में दो महीने का एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत विभिन्न अपराधों में लिप्त खूंखार बदमाशों पर नकेल कसी जा रही है और हथियार तस्कर, मादक पदार्थ तस्कर, शराब तस्कर, वांटेड बदमाशों की गिरफ्तारी और मालखाने का निस्तारण किया जा रहा है. यह विशेष अभियान 3 मार्च से शुरू किया गया है जो कि 5 मई तक निरंतर जारी रहेगा.
इस अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय से सभी रेंज आईजी और जिला एसपी को निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं, बदमाशों को अधिक से अधिक संख्या में गिरफ्तार करने के आदेश भी दिए गए हैं.
एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि 3 मार्च से लेकर 5 मई तक प्रदेश में 2 महीने का एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत हथियारों की तस्करी में लिप्त तस्करों पर नकेल कसी जा रही है और बड़ी तादाद में हथियार बरामद कर तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है. इसी प्रकार से अवैध मादक पदार्थ और शराब की तस्करी में लिप्त तस्करों पर भी कार्रवाई की जा रही है.
वहीं, प्रदेश के वांटेड बदमाशों की लिस्ट में शामिल खूंखार बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है. ऐसे बदमाश जो लंबे समय से संगीन अपराधों में फरार चल रहे हैं, उन्हें गिरफ्तार करने पर विशेष फोकस दिया जा रहा है. इसके साथ ही थानों के मालखानों का निस्तारण करने के लिए कोर्ट में एप्लीकेशन लगाकर माल खानों का निस्तारण किया जा रहा है.
आर्म्स एक्ट और एक्साइज एक्ट में अब तक की गई कार्रवाई
एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि 2 महीने का जो विशेष अभियान चलाया जा रहा है, उस अभियान के तहत अब तक हथियारों की तस्करी में लिप्त 138 तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिनसे 129 अलग-अलग किस्म के हथियार बरामद किए जा चुके हैं. वहीं, आर्म्स एक्ट के तहत 121 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं. इसके साथ ही पुलिस ने तस्करों से 278 कारतूस भी बरामद की है. अब तक एक्साइज एक्ट के तहत 80 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर 22 हजार लीटर अवैध शराब बरामद की जा चुकी है.
वांटेड बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई
मेहरड़ा ने बताया कि विशेष अभियान के तहत अब तक 1244 बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें हत्या के आरोप में 163, दुष्कर्म के आरोप में 143, पॉक्सो एक्ट के तहत 205, डकैती के आरोप में 115, लूट के आरोप में 162 और राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने पर 179 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. लंबे समय से संगीन अपराधों में फरार चल रहे बदमाशों को इस अभियान के तहत गिरफ्तार किया जा रहा है.
माल खाना निस्तारण
एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि प्रदेश के सभी थानों में पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई के दौरान सीज किए गए विभिन्न तरह के हथियार, मादक पदार्थ, शराब और वाहन आदि रखे गए हैं. जिनका डिस्पोजल कोर्ट से आदेश जारी होने के बाद पुलिस की ओर से किया जाता है.
माल खाने का निस्तारण करने के लिए राजस्थान पुलिस की ओर से विभिन्न कोर्ट में 9720 एप्लीकेशन लगाई गई है. कोर्ट की ओर से जैसे-जैसे माल खाने के निस्तारण के आदेश एप्लीकेशन पर दिए जा रहे हैं उसके अनुसार पुलिस की ओर से माल खाने का निस्तारण किया जा रहा है. अब तक राजस्थान पुलिस 1800 एप्लीकेशन पर कोर्ट के आदेश मिलने पर माल खानों का डिस्पोजल कर चुकी है.