जयपुर. राजधानी में निगम चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. ऐसे में अब नामांकन वापसी का दौर जारी है. 12 निर्दलीय और एक बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी ने अपना नामांकन वापस लिया है.
जिला निर्वाचन अधिकारी अंतर सिंह नेहरा ने बताया 20 अक्टूबर को नामांकन की जांच के बाद सही पाए गए नामांकन वाले 13 उम्मीदवारों ने बुधवार को नगर निगम चुनाव में अपना नामांकन वापस ले लिया है. नगर निगम जयपुर हेरिटेज में 7 और जयपुर नगर निगम ग्रेटर में 6 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. नगर निगम हेरिटेज में वार्ड संख्या 7 से युसूफ खान, वार्ड 31 से हरीश असरानी और राजकुमार यादव, वार्ड 54 से सत्य देवी शर्मा, वार्ड 56 से नीरज गौतम, वार्ड 63 से प्रिया राजोरिया और वार्ड संख्या 96 से जगदीश प्रसाद पहाड़िया ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. इन सभी अभ्यर्थियों ने निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था.
यह भी पढ़ें: पूनिया ने पार्षद प्रत्याशी कार्यालय का किया उद्घाटन, कहा- विकास के लिए मजबूती से काम करेंगे
इसी तरह से नगर निगम ग्रेटर में भी 6 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. इनमें पांच ने निर्दलीय और एक उम्मीदवार ने बहुजन समाज पार्टी के नाम से अपना नामांकन भरा था. नेहरा ने बताया कि वार्ड 26 से बजरंग लाल शर्मा एवं महेंद्र सैनी, वार्ड 65 से जुबेर खान ,वार्ड 94 से मोसिना बानो और वार्ड 132 से सुनीता बेरवा ने अपना नामांकन वापस ले लिया है.
यह भी पढ़ें: 'समान अपराध-समान न्याय' की मांग को लेकर गुर्जर नेता पहुंचे जयपुर, DGP को सौंपा ज्ञापन
वार्ड संख्या 132 से बहुजन समाज पार्टी की ओर से नामांकन दाखिल करने वाली ललिता बैरवा ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया है. बता दें कि जयपुर में नगर निगम हेरिटेज और नगर निगम ग्रेटर के लिए 29 अक्टूबर और 1 नवंबर को चुनाव होंगे. इसके लिए नामांकन का काम पूरा हो चुका है. बुधवार को नामांकन वापस लेने का पहला दिन था और गुरुवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन है.