जयपुर. विश्वव्यापी कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में डर का माहौल बना हुआ है. पुलिस कोरोना की जंग में अपनी अहम भूमिका निभा रही है. लॉकडाउन के बीच प्रदेश में 11 पुलिस उप अधीक्षकों के तबादले किए गए हैं. राजस्थान पुलिस के डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने यह आदेश जारी किए हैं.
इनका हुआ तबादला
- नितिराज को उप पुलिस अधीक्षक एससी-एसटी सेल भरतपुर से वृत्ताधिकारी गंगरार जिला चित्तौड़गढ़ लगाया गया है.
- सांवरमल नागोरा को सहायक कमांडेंट 11 वीं बटालियन आरएसी नई दिल्ली से वृत्ताधिकारी नीमकाथाना जिला सीकर लगाया गया है.
- हरिशंकर शर्मा को उप अधीक्षक एसओजी जयपुर से सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाड़ा जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में लगाया गया है.
- विजय कुमार को उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल जिला डूंगरपुर से वृत्ताधिकारी खेतड़ी जिला झुंझुनू लगाया गया है.
- दरजाराम बोस को उप पुलिस अधीक्षक आरपीए जयपुर से सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व जोधपुर आयुक्तालय लगाया गया है.
- हेमंत कुमार को उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल जिला पाली से वृत्ताधिकारी सोजत जिला पाली लगाया गया है.
- गोविंद सिंह बारेठ को उप पुलिस अधीक्षक एपीओ कोटा रेंज से वृत्ताधिकारी झालावाड़ जिला झालावाड़ लगाया गया है.
- श्रवण कुमार झोरड को सहायक पुलिस आयुक्त महिला सेल जयपुर आयुक्तालय से वृत्ताधिकारी चित्तौड़गढ़ जिला चित्तौड़गढ़ लगाया गया है.
- हितेश मेहता को उप पुलिस अधीक्षक एससी-एसटी सेल जिला उदयपुर से वृत्ताधिकारी वल्लभनगर जिला उदयपुर लगाया गया है.
- महावीर प्रसाद को उप पुलिस अधीक्षक एपीओ पुलिस मुख्यालय जयपुर से वृत्ताधिकारी बाड़मेर जिला बाड़मेर लगाया गया है.
- हरिराम मीणा को सहायक कमांडेंट 14 वीं बटालियन आरएसी पहाड़ी भरतपुर से वृत्ताधिकारी भरतपुर ग्रामीण जिला भरतपुर लगाया गया है.