ETV Bharat / city

जयपुर: लॉकडाउन और धारा-144 का उल्लंघन करने पर 11 व्यक्ति गिरफ्तार, 404 वाहन जब्त - ड्रोन कैमरा से निगरानी

विश्वव्यापी महामारी बने कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. प्रदेश में लॉकडाउन के चलते पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है. वहीं अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त नजर है.

jaipur news, rajasthan news, hindi news, rajasthan lockdown
लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 1:55 AM IST

Updated : May 24, 2020, 7:27 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने सोमवार को 404 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया है. अब तक कुल 12,419 वाहन जब्त हो चुके हैं. वहीं धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में 11 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि अब तक कुल 351 व्यक्ति गिरफ्तार हो चुके हैं. वहीं ड्रोन कैमरों से भी इलाके में निगरानी रखी जा रही है.

jaipur news, rajasthan news, hindi news, rajasthan lockdown
पुलिस ने सोमवार को 404 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया

बता दें कि क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर आरएसी और पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. कोविड-19 से सुरक्षा के लिए राउंड-द-क्लॉक पुलिस बल नियोजित किया गया है. जिसके तहत पुलिस बल क्वॉरेंटाइन सेंटर परिसर में ही रहेगा. क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रहने वाले पुलिसकर्मियों का घर या थानों पर जाना निषेध किया गया है. क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर पुलिसकर्मियों को मास्क, दस्ताने और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए गए हैं. जयपुर परकोटा क्षेत्र में आरएसी कंपनियों के साथ बॉर्डर होमगार्ड्स को तैनात किया गया है. कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने और दुष्प्रचार करने वालों पर पुलिस निगरानी रख रही है.

जयपुर में इन जगहों पर लगा कर्फ्यू

राजधानी जयपुर में परकोटा क्षेत्र के अलावा भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आदर्श नगर, लालकोठी, खोह-नागोरियान, विधायकपुरी, चित्रकूट, मोती डूंगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, शिप्रा पथ, करणी विहार, विद्याधर नगर और मुहाना थाना इलाके में चिन्हित एरिया के अंदर कर्फ्यू लागू किया गया है. ब्रह्मपुरी थाना इलाके में शंकर नगर पुलिया से कृष्णा मैरिज गार्डन तक का उत्तरी भाग, कृष्णा मैरिज गार्डन से कागदीवाड़ा पुलिया तक का पूर्वी भाग, शंकर नगर पुलिया से कागदीवाड़ा पुलिया तक का पश्चिमी भाग व संपूर्ण शंकर नगर तक कर्फ्यू है.

वहीं पुलिस थाना मालपुरा गेट सांगानेर जयपुर में जामा मस्जिद से पश्चिम दिशा में स्थित हाजी अब्दुल वहीद देशवानी का मकान नंबर 13/2 कागजी मोहल्ला में संपूर्ण वीआईपी गली का क्षेत्र और जामा मस्जिद से दक्षिण दिशा में स्थित शकूर का मकान व तेजाजी मंदिर काजी मोहल्ला तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू इलाके में आमजन के आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है. पुलिस की ओर से कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. साथ ही निर्भया स्क्वाड द्वारा फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- मॉडिफाइड लॉकडाउन : कुछ छूट के साथ रहेगी बेहद सख्ती, मास्क नहीं लगाया तो हो सकती है जेल

262 जगहों पर पुलिस की नाकाबंदी

जयपुर शहर में 262 जगहों पर पुलिस की नाकाबंदी की जा रही है. लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस के मद्देनजर लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और अपने घरों में रहने की अपील कर रहा है.

ड्रोन कैमरा से निगरानी

जयपुर परकोटा क्षेत्र में पुलिस की ओर से ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. प्रत्येक थाना अधिकारियों को दो-दो ड्रोन कैमरे दिए गए हैं. हर गली मोहल्ले में सोशल डिस्टेंसिंग और लोगों के आने-जाने पर निगरानी रखी जा रही है. साथ ही जयपुर शहर में सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना संक्रमण के बारे में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः सोमवार से मॉडिफाइड लॉकडाउन शुरू, सीएम के मुताबिक कुछ ऐसी रहेगी व्यवस्था

शेल्टर होम में रह रहे 1676 मजदूर

जयपुर शहर में पलायन कर अन्य जिलों और राज्यों से आ रहे दिहाड़ी मजदूरों के ठहरने और आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए शेल्टर होम स्थापित किए गए हैं. शेल्टर होम में बाहरी राज्यों और जिलों से पलायन कर आ रहे 1676 मजदूरों को ठहराया गया है. जिसमें राज्य के 261 और विभिन्न राज्यों के 1415 लोगों को ठहराने की व्यवस्था की गई है. शेल्टर होम पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और निरंतर लोगों की व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जा रहा है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने सोमवार को 404 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया है. अब तक कुल 12,419 वाहन जब्त हो चुके हैं. वहीं धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में 11 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि अब तक कुल 351 व्यक्ति गिरफ्तार हो चुके हैं. वहीं ड्रोन कैमरों से भी इलाके में निगरानी रखी जा रही है.

jaipur news, rajasthan news, hindi news, rajasthan lockdown
पुलिस ने सोमवार को 404 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया

बता दें कि क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर आरएसी और पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. कोविड-19 से सुरक्षा के लिए राउंड-द-क्लॉक पुलिस बल नियोजित किया गया है. जिसके तहत पुलिस बल क्वॉरेंटाइन सेंटर परिसर में ही रहेगा. क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रहने वाले पुलिसकर्मियों का घर या थानों पर जाना निषेध किया गया है. क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर पुलिसकर्मियों को मास्क, दस्ताने और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए गए हैं. जयपुर परकोटा क्षेत्र में आरएसी कंपनियों के साथ बॉर्डर होमगार्ड्स को तैनात किया गया है. कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने और दुष्प्रचार करने वालों पर पुलिस निगरानी रख रही है.

जयपुर में इन जगहों पर लगा कर्फ्यू

राजधानी जयपुर में परकोटा क्षेत्र के अलावा भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आदर्श नगर, लालकोठी, खोह-नागोरियान, विधायकपुरी, चित्रकूट, मोती डूंगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, शिप्रा पथ, करणी विहार, विद्याधर नगर और मुहाना थाना इलाके में चिन्हित एरिया के अंदर कर्फ्यू लागू किया गया है. ब्रह्मपुरी थाना इलाके में शंकर नगर पुलिया से कृष्णा मैरिज गार्डन तक का उत्तरी भाग, कृष्णा मैरिज गार्डन से कागदीवाड़ा पुलिया तक का पूर्वी भाग, शंकर नगर पुलिया से कागदीवाड़ा पुलिया तक का पश्चिमी भाग व संपूर्ण शंकर नगर तक कर्फ्यू है.

वहीं पुलिस थाना मालपुरा गेट सांगानेर जयपुर में जामा मस्जिद से पश्चिम दिशा में स्थित हाजी अब्दुल वहीद देशवानी का मकान नंबर 13/2 कागजी मोहल्ला में संपूर्ण वीआईपी गली का क्षेत्र और जामा मस्जिद से दक्षिण दिशा में स्थित शकूर का मकान व तेजाजी मंदिर काजी मोहल्ला तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू इलाके में आमजन के आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है. पुलिस की ओर से कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. साथ ही निर्भया स्क्वाड द्वारा फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- मॉडिफाइड लॉकडाउन : कुछ छूट के साथ रहेगी बेहद सख्ती, मास्क नहीं लगाया तो हो सकती है जेल

262 जगहों पर पुलिस की नाकाबंदी

जयपुर शहर में 262 जगहों पर पुलिस की नाकाबंदी की जा रही है. लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस के मद्देनजर लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और अपने घरों में रहने की अपील कर रहा है.

ड्रोन कैमरा से निगरानी

जयपुर परकोटा क्षेत्र में पुलिस की ओर से ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. प्रत्येक थाना अधिकारियों को दो-दो ड्रोन कैमरे दिए गए हैं. हर गली मोहल्ले में सोशल डिस्टेंसिंग और लोगों के आने-जाने पर निगरानी रखी जा रही है. साथ ही जयपुर शहर में सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना संक्रमण के बारे में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः सोमवार से मॉडिफाइड लॉकडाउन शुरू, सीएम के मुताबिक कुछ ऐसी रहेगी व्यवस्था

शेल्टर होम में रह रहे 1676 मजदूर

जयपुर शहर में पलायन कर अन्य जिलों और राज्यों से आ रहे दिहाड़ी मजदूरों के ठहरने और आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए शेल्टर होम स्थापित किए गए हैं. शेल्टर होम में बाहरी राज्यों और जिलों से पलायन कर आ रहे 1676 मजदूरों को ठहराया गया है. जिसमें राज्य के 261 और विभिन्न राज्यों के 1415 लोगों को ठहराने की व्यवस्था की गई है. शेल्टर होम पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और निरंतर लोगों की व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जा रहा है.

Last Updated : May 24, 2020, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.