जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला तेजी से कम होता जा रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1006 नए मामले सामने आए हैं. 40 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जबकि 4,370 मरीज रिकवर भी हुए हैं.
चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 1006 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा 203 मरीज जयपुर में मिले हैं. जबकि अजमेर में 20, अलवर में 101, बांसवाड़ा में 12, बारां में 10, बाड़मेर में 23, भरतपुर में 12, भीलवाड़ा में 3, बीकानेर में 51, बूंदी में 7, चित्तौड़गढ़ में 17, चूरू में 12, दौसा में 38, धौलपुर में 2, डूंगरपुर में 4 मामले सामने आए.
वहीं, गंगानगर में 38, हनुमानगढ़ में 101, जैसलमेर में 51, जालोर में 3, झालावाड़ में 7, झुंझुनूं में 29, जोधपुर में 88, करौली में 4, कोटा में 11, नागौर में 21, पाली में 8, प्रतापगढ़ में 12, राजसमंद में 22, सवाई माधोपुर में 3, सीकर में 33, सिरोही में 8, टोंक में 15 और उदयपुर में 37 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं.
पढ़ें- Black Fungus का इंजेक्शन उपलब्ध कराने में लापरवाही कर रही Modi सरकारः गहलोत
24 घंटे में 40 मरीजों की मौत
बीते 24 घंटे में कोरोना से प्रदेश में 40 मरीजों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा 8 मौत जयपुर में दर्ज की गई है. अजमेर में 1, अलवर में 1, बांसवाड़ा में 1, बारां में 1, बाड़मेर में 1, भरतपुर में 1, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 2, चित्तौड़गढ़ में 1, हनुमानगढ़ में 3, जैसलमेर में 1, झुंझुनूं में 1, जोधपुर में 4, करौली में 1, कोटा में 1, नागौर में 1, पाली में 1, राजसमंद में 2, सवाई माधोपुर में 1, सीकर में 1, टोंक में 1 और उदयपुर में 4 संक्रमितों की मौत हुई है.
कोरोना से अब तक प्रदेश में 8,599 मरीजों की मौत हुई है. अब तक कुल 9,44,500 संक्रमित मरीज मिले हैं. हालांकि, 9,11,897 मरीज रिकवर हुए हैं. इनमें से 4,370 मरीज बीते 24 घंटे में रिकवर हुए हैं. अब सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा 24,004 रह गया है.