ETV Bharat / city

जयपुर: शहर की गली-गली और घर-घर तक कोरोना जागरूकता संदेश देंगे 100 ऑटो - auto rickshaw corona

जयपुर नगर निगम ने शहरवासियों को कोरोना के प्रति जागरूर करने के लिए लाउडस्पीकर लगे 100 ऑटो टिपरों को हरी झंडी दिखा दी है. अब ये ऑटो गली-गली जाकर लोगों को जागरूक करेंगे. जयपुर में रोजाना 300 से ऊपर कोरोना केस सामने आ रहे थे. जिसके बाद प्रशासन ने जागरूकता के लिए ऑटो टिपरों को अपना माध्यम बनाया.

auto rickshaw corona,  corona awareness message
शहर की गली-गली और घर-घर तक कोरोना जागरूकता संदेश देंगे 100 ऑटो
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 3:58 AM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना के मामले रोजाना बढ़ते जा रहे हैं. राज्य सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी संक्रमण पर लगाम नहीं लगाई जा रही है. प्रशासन की तरफ से लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन देखने में आया है कि काफी लोग अब भी कोरोना को लेकर सतर्क नहीं हैं. जिसके बाद आमजन कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति जागरूक हो और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करें, इसके लिए जयपुर नगर निगम प्रशासन ने 100 ऑटो टिपरों को लाउडस्पीकर लगवाया है. जो अब शहर की गली-गली और घर-घर जाकर कोरोना जागरूकता का संदेश पहुंचायेंगे.

सिविल डिफेंस के 100 वॉलिंटियर्स को भी प्रशिक्षित कर प्रत्येक ऑटो में नियुक्त किया गया है

पढ़ें: Special: ऐसे ही योद्धाओं से हारेगा Corona, 'अपनों' को खोने के बाद 'दूसरों' को Donate कर रहे Plasma

कोरोना जागरूकता संदेश देने के लिए बुधवार को जयपुर ग्रेटर और हेरिटेज निगम में ऑटो टिपरों को रवाना किया गया. ग्रेटर नगर निगम आयुक्त दिनेश यादव और हेरिटेज नगर निगम आयुक्त लोक बंधु ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर इन्हें रवाना किया. लोगों को जागरूक करने के लिए 100 ऑटो टिपरों में लाउडस्पीकर से संदेश प्रसारित करवाया जाएगा. ये ऑटो शहर की हर गली और घर तक कोरोना वायरस से बचाव का संदेश पहुंचाएंगे. जानकारी के मुताबिक प्रत्येक जोन में लाउडस्पीकर लगे ऑटो की संख्या निर्धारित की गई है. जो प्रतिदिन 5 घंटे प्रचार प्रसार करेंगे. वहीं, सिविल डिफेंस के 100 वॉलिंटियर्स को भी प्रशिक्षित कर प्रत्येक ऑटो में नियुक्त किया गया है.

विद्याधर नगर जोन में 14, सिविल लाइन, हवामहल जोन पूर्व, मोती डूंगरी जोन और सांगानेर जोन में 13-13, हवामहल जोन पश्चिम और मानसरोवर जोन में 12-12 और आमेर जोन में 10 ऑटो टिपर कोरोना जागरूकता का संदेश प्रसारित करेंगे. राजधानी में हर दिन 300 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं. इस बीच लगातार राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करने के लिए आम जनता से अपील भी कर रहे हैं. इसी क्रम में अब नगर निगम प्रशासन ने आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए ऑटो टिपरों को नया माध्यम बनाया है.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना के मामले रोजाना बढ़ते जा रहे हैं. राज्य सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी संक्रमण पर लगाम नहीं लगाई जा रही है. प्रशासन की तरफ से लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन देखने में आया है कि काफी लोग अब भी कोरोना को लेकर सतर्क नहीं हैं. जिसके बाद आमजन कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति जागरूक हो और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करें, इसके लिए जयपुर नगर निगम प्रशासन ने 100 ऑटो टिपरों को लाउडस्पीकर लगवाया है. जो अब शहर की गली-गली और घर-घर जाकर कोरोना जागरूकता का संदेश पहुंचायेंगे.

सिविल डिफेंस के 100 वॉलिंटियर्स को भी प्रशिक्षित कर प्रत्येक ऑटो में नियुक्त किया गया है

पढ़ें: Special: ऐसे ही योद्धाओं से हारेगा Corona, 'अपनों' को खोने के बाद 'दूसरों' को Donate कर रहे Plasma

कोरोना जागरूकता संदेश देने के लिए बुधवार को जयपुर ग्रेटर और हेरिटेज निगम में ऑटो टिपरों को रवाना किया गया. ग्रेटर नगर निगम आयुक्त दिनेश यादव और हेरिटेज नगर निगम आयुक्त लोक बंधु ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर इन्हें रवाना किया. लोगों को जागरूक करने के लिए 100 ऑटो टिपरों में लाउडस्पीकर से संदेश प्रसारित करवाया जाएगा. ये ऑटो शहर की हर गली और घर तक कोरोना वायरस से बचाव का संदेश पहुंचाएंगे. जानकारी के मुताबिक प्रत्येक जोन में लाउडस्पीकर लगे ऑटो की संख्या निर्धारित की गई है. जो प्रतिदिन 5 घंटे प्रचार प्रसार करेंगे. वहीं, सिविल डिफेंस के 100 वॉलिंटियर्स को भी प्रशिक्षित कर प्रत्येक ऑटो में नियुक्त किया गया है.

विद्याधर नगर जोन में 14, सिविल लाइन, हवामहल जोन पूर्व, मोती डूंगरी जोन और सांगानेर जोन में 13-13, हवामहल जोन पश्चिम और मानसरोवर जोन में 12-12 और आमेर जोन में 10 ऑटो टिपर कोरोना जागरूकता का संदेश प्रसारित करेंगे. राजधानी में हर दिन 300 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं. इस बीच लगातार राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करने के लिए आम जनता से अपील भी कर रहे हैं. इसी क्रम में अब नगर निगम प्रशासन ने आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए ऑटो टिपरों को नया माध्यम बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.