बीकानेर. बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सहयोग से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन हुआ. जिसमें डिजिटल इंडिया की तर्ज पर काम करते हुए इनोवेशन के साथ रोजगार के साधन को बढ़ाने की जानकारी दी गई.
सेमिनार में विश्वविद्यालय से संबंध प्रदेश भर के 47 से अधिक कॉलेजों के तकनीकी शिक्षक डीन डायरेक्टर शामिल हुए और बिजनेस डेवलपमेंट को लेकर अपने इनोवेशन आईडियाज शेयर किए. वहीं बीकानेर विश्वविद्यालय के कुलपति एचडी चारण ने कहा कि जब शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के बीच परस्पर अच्छे संबंध होंगे तो स्टार्टअप और इनोवेशन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा. साथ ही तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम आयोजित करना भी जरूरी है.
कार्यशाला को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली के इनोवेशन और स्टार्टअप सेल के डायरेक्टर दीपक साहू ने भी संबोधित किया. साथ ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी दी.
पढ़ेंः चाइना से सप्लाई कम होने पर दवाओं की ब्लैक मार्केटिंग पर सरकार अलर्ट, कलेक्टरों को दिए जरूरी निर्देश
बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर प्रोफेसर वाईएन सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से एक ही छत के नीचे सभी के आइडियाज एक दूसरे से शेयर करने से लाभ मिलता है. साथ ही कार्यशाला के अनुभवों को सब शिक्षक अपने अपने कॉलेजों में जाकर अपने विद्यार्थियों के बीच लागू करेंगे इससे इनोवेशन और स्टार्टअप को बढ़ावा मिलेगा.