बीकानेर. करीब 9 दिन तक नौतपा की गर्मी से परेशान बीकानेर के लोगों को शनिवार को राहत मिली. शनिवार को अल सुबह आसमान में बादलों की आवाजाही रही और इस दौरान ऊमस का भी माहौल रहा.
दोपहर बाद शुरू हुई ठंडी हवाओं के साथ बीकानेर में कई जगह प्री मानसून की हल्की बूंदाबांदी हुई तो कई जगह तेज बारिश भी हुई और इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी ओले गिरे. एक बार ही शुरू हुई बारिश के बाद लगातार तेज ठंडी हवाओं का दौर जारी है. जिसके चलते गर्मी और ऊमस से लोगों को राहत मिली है. तेज ठंडी हवाओं के चलते शनिवार शाम को तापमान में करीब 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली है.
पढ़ें- धौलपुर में हुई बारिश से गर्मी से मिली भारी निजात, आगामी फसल खरीफ के लिए लाभकारी
मौसम विभाग की मानें तो बीकानेर में आने वाले दो-तीन दिनों तक पारे में गिरावट देखने को मिलेगी. बारिश के साथ ही तेज ठंडी हवाएं भी चलेगी. वहीं मानसून की तैयारियों को लेकर भी अब नगर निगम और जोधपुर डिस्कॉम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.