बीकानेर. खाजूवाला से कांग्रेस विधायक गोविंद मेघवाल के वायरल हुए ऑडियो के बाद कांग्रेस नेता सुषमा बारूपाल ने विरोध करते हुए गोविंद मेघवाल को माफी मांगने की बात कही है. बता दें कि एक दिन पहले खाजूवाला विधायक गोविंद मेघवाल का एक ऑडियो वायरल हुआ था. हालांकि, ईटीवी भारत इस ऑडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
वायरल ऑडियो में गोविंद मेघवाल की ओर से कांग्रेस नेता सुषमा बारूपाल पर टिप्पणी की गई. साथ ही उन्हें पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के गुट का बताया गया था. इसके बाद गुरुवार को सुषमा बारूपाल ने कहा कि उनका परिवार पूरी तरह से कांग्रेसी है और उनके ससुर 5 बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं. साथ ही उनकी सास भी राज्यसभा की सदस्य रही हैं और खुद 2008 में खाजूवाला से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर भी उम्मीदवार रह चुकी हैं.
पढ़ें- Exclusive: नगर निगम का बोर्ड बनते ही शुरू हुई राजनीतिक लड़ाई, महापौर ने सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप
सुषमा बारूपाल ने कहा कि गोविंद मेघवाल ने उनके सामने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. उन्होंने कहा कि अब जनता जान चुकी है और विधायक को जनता से माफी मांगी चाहिए वरना जनता चुनावों में हिसाब चुकता कर देगी. दरअसल, पंचायत चुनाव से ठीक पहले गोविंद मेघवाल के वायरल हुए ऑडियो के बाद एक समाज विशेष के लोगों ने भी उनका पुतला जलाया. साथ ही अब खुद कांग्रेस नेता ही गोविंद मेघवाल का विरोध कर रहे हैं.