बीकानेर. केंद्र सरकार के कौशल विकास मंत्रालय की ओर से एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला रोजगार मेला शनिवार को बीकानेर में शुरू हुआ. शनिवार को शुरू हुए रोजगार मेले का उद्घाटन राज्यमंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल को करना था, लेकिन मेघवाल का बीकानेर दौरा निरस्त हो गया.
सांसद अर्जुन राम मेघवाल अब रविवार को बीकानेर आएंगे. साथ ही केंद्रीय कौशल विकास मंत्री महेंद्रनाथ पांडे भी रविवार को बीकानेर आएंगे और रोजगार मेले में नौकरी पाने वाले बेरोजगारों को रोजगार नियुक्ति पत्र देंगे. बता दें कि बीकानेर के एक स्कूल में शुरू हुए दो दिवसीय रोजगार मेले में 100 से ज्यादा कंपनियां शिरकत कर रही हैं. वहीं, 4 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने का दावा किया जा रहा है.
पढ़ें: उपचुनाव में गहलोत सरकार जमकर कर रही सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग : सतीश पूनिया
इस दौरान रोजगार मेले में रजिस्ट्रेशन के लिए बड़ी संख्या में बेरोजगार पहुंचे और अपना रजिस्ट्रेशन कराया. इसके बाद वहां कंपनियों के प्रतिनिधियों ने बेरोजगारों का साक्षात्कार लिया. रविवार को केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे और अर्जुन राम मेघवाल नौकरी पाने वाले बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.