बीकानेर. जिले के पूगल थाना इलाके में मूर्ति लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इलाके में मूर्ति के नाम पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में 3 हरियाणा और 1 उत्तरप्रदेश का निवासी है.
मामला जिले के पूगल थाना इलाके का है जहां एक गांव में मूर्ति लगाने के नाम पर विवाद खड़ा करने की कोशिश की गई. दरअसल पूगल थाना क्षेत्र के डेली तलाई गांव में एक चौराहे पर मूर्ति लगाने को लेकर गांव में विवाद हो गया. बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों से वार्ता के बाद समझाइश की और मूर्ति नहीं लगाने को लेकर सहमति बनाई. 2 दिन तक चले इस घटनाक्रम में किसी भी तरह के विवाद की स्थिति नहीं होने और शांति पूर्वक समाधान होने के बीच हरियाणा से आए एक युवक और उसके साथियों ने मूर्ति लगाने वाली जगह पर फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया और इसके बाद वहां से चले गए.
सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी के बाद कुछ लोगों ने पुलिस को शिकायत कर दी. जिसके बाद पुलिस ने उन लोगों को पीछा किया. भाग रहे इन आरोपियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और कुछ चोटें भी आईं. उधर पूगल थाने के बाहर कुछ लोग भी जमा हुए. वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस भी लगातार नजर रख रही है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.