बीकानेर. राजस्थान बीकानेर शिक्षा विभाग में रिक्त पदों पर शिक्षकों को लगाने की प्रक्रिया के तहत विद्या संबल योजना के तहत पूर्व में सेवानिवृत्त शिक्षकों को लगाने के आदेश दिए गए थे. सोमवार को शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने एक आदेश जारी करते हुए विद्या संबल योजना के तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों पर निजी अभ्यर्थियों को भी गेस्ट फैकल्टी में लगाए जाने को लेकर आदेश जारी किया (Teachers recruitment in Vidhya Sambal Yojana) है.
हालांकि, आदेश में सेवानिवृत्त शिक्षकों को लगाने को लेकर भी उल्लेख किया गया है. आदेश में जीव विज्ञान, भौतिक और रसायन और गणित संकाय के साथ ही अंग्रेजी, हिंदी, गणित, सामाजिक विज्ञान और तृतीय भाषा में वरिष्ठ अध्यापक अंग्रेजी और गणित में अध्यापक लेवल 2, अध्यापक लेवल वन शारीरिक शिक्षा अध्यापकों और प्रयोगशाला सहायक गेस्ट फैकल्टी लगाने के निर्देश दिए (Guest faculty in government schools) हैं. आदेशों में साफ तौर पर इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि यदि सेवानिवृत्त शिक्षक गेस्ट फैकल्टी के रूप में आवेदन करता है तो वह उसी विषय के लिए योग्य होगा, जिससे वह सेवानिवृत्त हुआ है.
इसके अलावा अध्यापक लेवल वन और 2 के लिए सेवानिवृत्त शिक्षकों को रीट परीक्षा उतीर्ण की बाध्यता भी नहीं रखी गई है. वहीं अध्यापक लेवल 2 अंग्रेजी और गणित विषय के लिए रीट की बाध्यता रखी गई है. आदेश के मुताबिक गेस्ट फैकल्टी के लिए निजी अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में दो अन्य वरिष्ठ शिक्षकों की कमेटी द्वारा विद्यालय स्तर पर ही की जाएगी. वरिष्ठ शिक्षकों के नहीं होने पर संबंधित सीबीईओ ब्लॉक के अन्य विद्यालय में से दो वरिष्ठ शिक्षकों का मनोनयन कर सकेंगे.