बीकानेर. मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुरूप विद्या संबल योजना के तहत अब शिक्षा विभाग के रिक्त पदों पर सेवानिवृत्त शिक्षकों को लगाने की तैयारी की जा रही है. हालांकि पहले चरण में सेवानिवृत्त शिक्षकों से ही आवेदन लिए जाएंगे और इस प्रक्रिया के बाद भी यदि पद रिक्त रह जाते हैं तो इस योजना के तहत युवाओं और बेरोजगारों से भी आवेदन लिए जाएंगे. प्रदेशभर में 8 जुलाई से सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों के विपरीत आवेदन के लिए प्रक्रिया शुरू (Application from retired teachers in schools) होगी और 12 जुलाई तक 5 दिन यह प्रक्रिया जारी रहेगी. इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से आवेदन लिए जाएंगे.
शिक्षकों की योग्यता भी निर्धारित: 65 साल की आयु तक के सेवानिवृत्त शिक्षकों से आवेदन लिए जाएंगे और उनका पिछला 2 साल का परीक्षा परिणाम भी देखा जाएगा. परीक्षा परिणाम के आधार पर ही सेवानिवृत्त शिक्षकों को पदों पर लगाया जाएगा. जब स्थाई नियुक्ति हो जाएगी, तो इन सेवानिवृत्त शिक्षकों को फ्री कर दिया जाएगा. प्रदेश के 233 महात्मा गांधी स्कूलों में भी अगले एक-दो दिन में पदों को भरने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में तैयारियां शुरू हो गई है. एक-दो दिन में इसको लेकर विज्ञप्ति जारी की जाएगी.