ETV Bharat / city

बीकानेर के जूनागढ़ और सूरसागर झील के पास बनेंगे सेल्फी प्वाइंट - Night Turism in Bikaner

बीकानेर शहर के जूनागढ़ और सूरसागर झील के समीप सेल्फी प्वाइंट बनाएं जाएगें. इसके लिए जिला कलेक्टर नामित मेहता ने प्रगति कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. मेहता ने इस दौरान कहा कि जूनागढ़ और सूरसागर झील के पास सेल्फी प्वाइंट बनने से दोनों स्थान सैलानियों के लिए आकर्षण के विशेष केंद्र भी बनेंगे.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, बीकानेर समाचार, Bikaner news
जूनागढ़ और सूरसागर झील के पास बनेंगे सेल्फी प्वाइंट
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 9:17 AM IST

बीकानेर. शहर के जूनागढ़ और सूरसागर झील के समीप सेल्फी प्वाइंट बनेंगे और इसके साथ ही रेल फाटक समस्या को लेकर 31 मार्च तक सांखला फाटक की डीपीआर तैयार की जाएगी. जिसके लिए सोमवार को नगर विकास न्यास की बैठक में जिला कलेक्टर नमित मेहता ने प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा कर बैठक में अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए.

बीकानेर के प्राचीन एतिहासिक किला जूनागढ़ और सूरसागर झील के ऐतिहासिक महत्व के प्रति पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इन्हें सेल्फी प्वाइंट के रूप मेें विकसित किया जाएगा. जिला कलेक्टर और नगर विकास न्यास अध्यक्ष नमित मेहता ने इस संबंध में निर्देश दिए. नगर विकास न्यास की सोमवार को आयोजित बैठक में मेहता ने कहा कि जूनागढ़ और सूरसागर झील के पास सेल्फी प्वाइंट बनाने का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए.

यह भी पढ़ें: जेपी का जयपुर दौरा : जानिये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम...भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का करेंगे उद्घाटन

ये सेल्फी प्वाइंट बनने से दोनों स्थान सैलानियों के लिए आकर्षण के विशेष केंद्र भी बनेंगे. इसके साथ ही उन्होंने सांखला फाटक की डीपीआर तैयार करने के लिए 31 मार्च तक की टाइमलाइन दी. वहीं कलेक्टर ने कहा कि न्यास की ओर से बेसिक ड्राइंग के आधार पर रेलवे से पत्राचार करें. साथ ही उन्होंने कहा कि एनआरआई काॅलोनी में बकाया काम को शीघ्रता से पूरा करने के लिए टेंडर की जल्द से जल्द कार्रवाई करें.

मेहता ने कहा कि पब्लिक पार्क के सभी पार्कों की सूची बनाते हुए नाईट ट्यूरिज्म, मसाला चैक के सम्बंध में पूरा प्लान करते हुए कार्य करवाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि अलग-अलग अधिकारियों को अलग-अलग पार्क अलॉट करते हुए मॉनिटरिंग का जिम्मा दिया जाए, और किसी भी तरह की कोई कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय हो. इसके साथ ही न्यास क्षेत्र में आने वाले बेतरतीब ढंग से लगे होर्डिंग हटाने के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि ऐसे होर्डिंग जो आने जाने में अवरोध उत्पन्न करते हैं उन्हें तुरंत प्रभाव से हटाया जाए और साथ ही यदि कोई होर्डिंग गलत तरह से लगा हुआ है तो उसे भी हटाने की कार्रवाई करें.


क्षतिग्रस्त पुलिया मरम्मत का शीघ्र शुरू करें

कलेक्टर मेहता ने कहा कि क्षतिग्रस्त वल्लभ गार्डन पुलिया की मरम्मत का काम शीघ्र शुरू किया जाए और साथ ही जब तक काम जारी रहे तब तक पुलिया और उसके आसपास के किसी भी क्षेत्र से कोई दुपहिया या चारपहिया वाहन ना निकले. कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना हो. साथ ही कहा कि न्यास क्षेत्र में चैराहों के सौंदर्यकरण और फाउंटेन लगाने जैसे काम भी जल्द पूरे किए जाएं. वहीं नगर विकास न्यास अध्यक्ष ने न्यू अंबेडकर भवन को किराए पर देने के लिए ऑक्शन करवाने के संबंध में प्लानिंग करने के निर्देश दिए.


हेरिटेज रूट पर दुकानों में लाएं एकरूपता

मेहता ने कहा कि हेरिटेज रूट को विकसित करने की दिशा में नगर विकास न्यास विशेष रुचि लें. सात ही हेरिटेज रूट के दायरे में आने वाली दुकानों को एकरूप बनाने की दिशा में काम करें. वहीं उन्होंने कहा कि न्यास की करणी नगर योजना के समीप स्थित स्टैंड की भूमि पर प्लानिंग करते हुए बस स्टैंड को सुव्यवस्थित रूप में विकसित करने के निर्देश दिए. वहीं बैठक में नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, अधीक्षण अभियंता संजय माथुर, अधिशासी अभियंता राजीव गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

बीकानेर. शहर के जूनागढ़ और सूरसागर झील के समीप सेल्फी प्वाइंट बनेंगे और इसके साथ ही रेल फाटक समस्या को लेकर 31 मार्च तक सांखला फाटक की डीपीआर तैयार की जाएगी. जिसके लिए सोमवार को नगर विकास न्यास की बैठक में जिला कलेक्टर नमित मेहता ने प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा कर बैठक में अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए.

बीकानेर के प्राचीन एतिहासिक किला जूनागढ़ और सूरसागर झील के ऐतिहासिक महत्व के प्रति पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इन्हें सेल्फी प्वाइंट के रूप मेें विकसित किया जाएगा. जिला कलेक्टर और नगर विकास न्यास अध्यक्ष नमित मेहता ने इस संबंध में निर्देश दिए. नगर विकास न्यास की सोमवार को आयोजित बैठक में मेहता ने कहा कि जूनागढ़ और सूरसागर झील के पास सेल्फी प्वाइंट बनाने का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए.

यह भी पढ़ें: जेपी का जयपुर दौरा : जानिये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम...भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का करेंगे उद्घाटन

ये सेल्फी प्वाइंट बनने से दोनों स्थान सैलानियों के लिए आकर्षण के विशेष केंद्र भी बनेंगे. इसके साथ ही उन्होंने सांखला फाटक की डीपीआर तैयार करने के लिए 31 मार्च तक की टाइमलाइन दी. वहीं कलेक्टर ने कहा कि न्यास की ओर से बेसिक ड्राइंग के आधार पर रेलवे से पत्राचार करें. साथ ही उन्होंने कहा कि एनआरआई काॅलोनी में बकाया काम को शीघ्रता से पूरा करने के लिए टेंडर की जल्द से जल्द कार्रवाई करें.

मेहता ने कहा कि पब्लिक पार्क के सभी पार्कों की सूची बनाते हुए नाईट ट्यूरिज्म, मसाला चैक के सम्बंध में पूरा प्लान करते हुए कार्य करवाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि अलग-अलग अधिकारियों को अलग-अलग पार्क अलॉट करते हुए मॉनिटरिंग का जिम्मा दिया जाए, और किसी भी तरह की कोई कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय हो. इसके साथ ही न्यास क्षेत्र में आने वाले बेतरतीब ढंग से लगे होर्डिंग हटाने के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि ऐसे होर्डिंग जो आने जाने में अवरोध उत्पन्न करते हैं उन्हें तुरंत प्रभाव से हटाया जाए और साथ ही यदि कोई होर्डिंग गलत तरह से लगा हुआ है तो उसे भी हटाने की कार्रवाई करें.


क्षतिग्रस्त पुलिया मरम्मत का शीघ्र शुरू करें

कलेक्टर मेहता ने कहा कि क्षतिग्रस्त वल्लभ गार्डन पुलिया की मरम्मत का काम शीघ्र शुरू किया जाए और साथ ही जब तक काम जारी रहे तब तक पुलिया और उसके आसपास के किसी भी क्षेत्र से कोई दुपहिया या चारपहिया वाहन ना निकले. कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना हो. साथ ही कहा कि न्यास क्षेत्र में चैराहों के सौंदर्यकरण और फाउंटेन लगाने जैसे काम भी जल्द पूरे किए जाएं. वहीं नगर विकास न्यास अध्यक्ष ने न्यू अंबेडकर भवन को किराए पर देने के लिए ऑक्शन करवाने के संबंध में प्लानिंग करने के निर्देश दिए.


हेरिटेज रूट पर दुकानों में लाएं एकरूपता

मेहता ने कहा कि हेरिटेज रूट को विकसित करने की दिशा में नगर विकास न्यास विशेष रुचि लें. सात ही हेरिटेज रूट के दायरे में आने वाली दुकानों को एकरूप बनाने की दिशा में काम करें. वहीं उन्होंने कहा कि न्यास की करणी नगर योजना के समीप स्थित स्टैंड की भूमि पर प्लानिंग करते हुए बस स्टैंड को सुव्यवस्थित रूप में विकसित करने के निर्देश दिए. वहीं बैठक में नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, अधीक्षण अभियंता संजय माथुर, अधिशासी अभियंता राजीव गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.