बीकानेर. जिले में पीबीएम हेल्प कमेटी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आरोप लगाया और जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का पुतला फूंका.
पढ़ें: श्रीगंगानगर: नेतेवला में सरकारी भूमि पर DTO ऑफिस खोलने की मांग
पीबीएम हेल्प कमेटी के सदस्य सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पीबीएम अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. अस्पताल के कुछ चिकित्सक अपने कमीशन के चक्कर में मरीजों को निजी अस्पतालों में भेजकर वहां उनका इलाज कर रहे हैं, जिससे गरीब मरीजों को आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है. ऐसे चिकित्सकों के खिलाफ ना तो जिला प्रशासन कार्रवाई कर रहा है और ना ही पीबीएम प्रशासन कोई कार्रवाई कर रहा है.
पढ़ें: सीकर में पकड़े गए दूध को चित्तौड़गढ़ डेयरी ने बताया नकली, कही कार्रवाई की बात
साथ ही सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने कहा कि पीबीएम अस्पताल में लगे ठेकेदार भी नियम और शर्तों के खिलाफ कार्य कर रहे हैं. पीबीएम अस्पताल प्रशासन की मिलीभगत के चलते इन ठेकेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिला प्रशासन और पीबीएम अस्पताल प्रशासन को बार-बार चेतावनी देने के बावजूद दोषी चिकित्सकों और ठेकेदारों के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसके विरोध में पीबीएम हेल्प कमेटी सड़कों पर उतरी है. जब तक इन भ्रष्ट चिकित्सकों पर कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक हमारा ये आंदोलन जारी रहेगा.