ETV Bharat / city

पैरा ओलंपिक में टूटा भारत का सपना, बीकानेर के तीरंदाज श्यामसुंदर हुए बाहर - Bikaner News

पैरा ओलंपिक में शनिवार को शुरू हुए मुकाबले में भारत का सपना टूट गया. शनिवार को तीरंदाजी के नॉकआउट मुकाबले में बीकानेर के श्याम सुंदर बाहर हो गए.

Para Olympic, Rajasthan News
बीकानेर के श्यामसुंदर हुए बाहर
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 9:18 AM IST

बीकानेर. टोक्यो में शुरू हुए पैरा ओलंपिक मुकाबले में क्वालीफाई मुकाबले में जीतने के बाद नॉकआउट मुकाबले में शनिवार को बीकानेर के श्याम सुंदर बाहर हो गए. इसी के साथ भारत का पैरालंपिक में पदक जीतने की आस शनिवार को टूट गई. बीकानेर के श्यामसुंदर नॉकआउट मुकाबले में अमेरिका के मैट स्टूजमैन से नजदीकी मुकाबले में तीन पॉइंट से हार गए.

Para Olympic, Rajasthan News
बीकानेर के श्यामसुंदर हुए बाहर

पढ़ें- Paralympics 2020: भाविना ने रचा इतिहास, टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक किया पक्का

कुल पांच राउंड के मुकाबले में श्यामसुंदर 139 पॉइंट पर रहे तो वहीं अमेरिका के खिलाड़ी मैट स्टूजमेंट 142 पॉइंट पर रहे. बीकानेर में श्यामसुंदर के पिता सब्जी का ठेला लगाते हैं. धीरे-धीरे श्याम सुंदर ने तीरदांजी का कैरियर शुरू किया और पैरा ओलंपिक में जगह बनाई. श्याम सुंदर के कोच अनिल जोशी बताते हैं कि अब जम्मू कश्मीर के एक खिलाड़ी मुकाबले में है और अब तीरदांजी मे में किसी भी पदक की उम्मीद नहीं है.

बता दें, राजस्थान की तरफ से एकमात्र श्याम सुंदर पैरा ओलंपिक में भारतीय तीरंदाजी की टीम की तरफ से हिस्सा लिया था. श्याम सुंदर के अलावा कंपाउंड में जम्मू कश्मीर के राकेश कुमार व उत्तर प्रदेश की ज्योति कुमारी वही रिकर्व स्पर्धा में हरियाणा के हरविंदर सिंह व उत्तर प्रदेश के विवेक चिकारा शामिल थीं.

बीकानेर. टोक्यो में शुरू हुए पैरा ओलंपिक मुकाबले में क्वालीफाई मुकाबले में जीतने के बाद नॉकआउट मुकाबले में शनिवार को बीकानेर के श्याम सुंदर बाहर हो गए. इसी के साथ भारत का पैरालंपिक में पदक जीतने की आस शनिवार को टूट गई. बीकानेर के श्यामसुंदर नॉकआउट मुकाबले में अमेरिका के मैट स्टूजमैन से नजदीकी मुकाबले में तीन पॉइंट से हार गए.

Para Olympic, Rajasthan News
बीकानेर के श्यामसुंदर हुए बाहर

पढ़ें- Paralympics 2020: भाविना ने रचा इतिहास, टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक किया पक्का

कुल पांच राउंड के मुकाबले में श्यामसुंदर 139 पॉइंट पर रहे तो वहीं अमेरिका के खिलाड़ी मैट स्टूजमेंट 142 पॉइंट पर रहे. बीकानेर में श्यामसुंदर के पिता सब्जी का ठेला लगाते हैं. धीरे-धीरे श्याम सुंदर ने तीरदांजी का कैरियर शुरू किया और पैरा ओलंपिक में जगह बनाई. श्याम सुंदर के कोच अनिल जोशी बताते हैं कि अब जम्मू कश्मीर के एक खिलाड़ी मुकाबले में है और अब तीरदांजी मे में किसी भी पदक की उम्मीद नहीं है.

बता दें, राजस्थान की तरफ से एकमात्र श्याम सुंदर पैरा ओलंपिक में भारतीय तीरंदाजी की टीम की तरफ से हिस्सा लिया था. श्याम सुंदर के अलावा कंपाउंड में जम्मू कश्मीर के राकेश कुमार व उत्तर प्रदेश की ज्योति कुमारी वही रिकर्व स्पर्धा में हरियाणा के हरविंदर सिंह व उत्तर प्रदेश के विवेक चिकारा शामिल थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.