बीकानेर. जिले के नोखा थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुई दो अलग-अलग अपराधिक घटनाओं के बाद नोखा से भाजपा विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह से मुलाकात की. इस दौरान विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने पुलिस अधीक्षक से नोखा में अपराधिक घटनाओं के बढ़ने पर रोकथाम लगाने को लेकर पुलिस को सख्ती बरतने की मांग की.
उन्होंने कहा कि पिछले समय से नोखा में अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है और इसको लेकर विधानसभा में भी सरकार के मुखिया तक बात पहुंचाई, लेकिन हालात नहीं सुधरे. उन्होंने कहा कि अपराध की घटनाओं के चलते आमजन में भय का माहौल बन रहा है. बिहारीलाल ने कहा कि यदि नोखा में अपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लगा तो जल्द ही आमजन और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करना पड़ेगा.
पढ़ें- पूर्व वित्त मंत्री मानिकचंद सुराणा को सर्वदलीय सभा में दी गई श्रद्धांजलि
गौरतलब है कि नोखा में गुरुवार को बिरमसर गांव के सरपंच सहीराम डूडी की फॉर्च्यूनर को कुछ लोग ड्राइवर की कनपटी पर बंदूक रखकर लेकर फरार हो गए थे हालांकि नाकाबंदी के बाद पुलिस ने गाड़ी को बरामद कर लिया था तो वहीं दोपहर बाद नोखा थाना क्षेत्र में ही पूर्व सरपंच जेठमल दरक की गाड़ी पर भी फायरिंग की घटना हुई हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन दोनों ही घटनाओं के आरोपी अभी तक फरार है और पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाई है.