ETV Bharat / city

चार दिन से लापता किशोरी का गंदे पानी में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को घर से लापता हुई 16 साल की किशोरी का शव शुक्रवार रात को गंदे पानी के जोहड़ में बरामद हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची और जोहड़ से किशोरी का शव बाहर निकाला.

बीकानेर में किशोरी का गंदे पानी में मिला शव, Teenager body found in dirty water in Bikaner
बीकानेर में किशोरी का गंदे पानी में मिला शव
author img

By

Published : May 8, 2021, 9:08 AM IST

बीकानेर. जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से मंगलवार रात को घर से निकली बालिका का शव सड़ी गली अवस्था में मिला है. श्रीडूंगरगढ़ 16 वर्षीय किशोरी मंगलवार रात को बिना बताए घर से निकल गई थी. बुधवार सुबह परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट दी. जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की. शुक्रवार रात को श्रीडूंगरगढ़ के गंदे पानी के जोहड़ के बाहर किशोरी की चप्पल मिली, जिस पर पुलिस ने छानबीन की तो शव जोहड़ में गन्दे पानी में मिला. इस जगह पर कस्बे के गन्दा पानी इकठ्ठा होता है.

थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि मृतका का शव बुरी तरह खराब हो गया है. प्राथमिक जांच में कहीं कोई कटने का निशान नहीं है. शनिवार को मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम होगा. जिसके बाद पुलिस को जांच में मदद मिलेगी. पुलिस के अनुसार जिस जोहड़ की जमीन पर शव मिला है, वहां बेहद गंदे पानी का तालाब है. इस तालाब में करीब एक साल पहले बदबू मिटाने के लिए केमिकल मिलाने की जानकारी मिल रही है. ऐसे में आशंका है कि गंदे पानी और केमिकल की वजह से शव खराब हो गया हो, शव तैरता हुआ मिला.

पढ़ें- पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने लिखा शिक्षामंत्री को पत्र, कहा- आरबीएसई 10वीं परीक्षा तत्काल रद्द कर 12 लाख विद्यार्थियों को राहत दे सरकार

वहीं तालाब के किनारे चप्पल की जोड़ी भी मिली है. बताया जा रहा है कि बालिका के गायब होने की रिपोर्ट पर पुलिस ने सबसे पहले दोनों तरफ के टोल नाकों के फुटेज चैक किए थे और पूछताछ भी की. इसके अतिरिक्त कीत्तासर चौकी पर भी पता किया. बालिका फोन नहीं रखती थी. इस पर उसके भाइयों सहित परिजनों की कॉल डिटेल भी निकाली, मगर कहीं भी मृतका की कोई बातचीत सामने नहीं आई. इसके अतिरिक्त मृतका की सहेलियों से भी कोई बात निकलकर नहीं आई. बालिका का घर से निकलना रहस्य बना हुआ था, अब शव मिलने से रहस्य गहरा गया है. बालिका की मौत ने श्रीडूंगरगढ़ का माहौल गमगीन कर दिया है. मृतका के परिजन खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं.

बीकानेर. जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से मंगलवार रात को घर से निकली बालिका का शव सड़ी गली अवस्था में मिला है. श्रीडूंगरगढ़ 16 वर्षीय किशोरी मंगलवार रात को बिना बताए घर से निकल गई थी. बुधवार सुबह परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट दी. जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की. शुक्रवार रात को श्रीडूंगरगढ़ के गंदे पानी के जोहड़ के बाहर किशोरी की चप्पल मिली, जिस पर पुलिस ने छानबीन की तो शव जोहड़ में गन्दे पानी में मिला. इस जगह पर कस्बे के गन्दा पानी इकठ्ठा होता है.

थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि मृतका का शव बुरी तरह खराब हो गया है. प्राथमिक जांच में कहीं कोई कटने का निशान नहीं है. शनिवार को मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम होगा. जिसके बाद पुलिस को जांच में मदद मिलेगी. पुलिस के अनुसार जिस जोहड़ की जमीन पर शव मिला है, वहां बेहद गंदे पानी का तालाब है. इस तालाब में करीब एक साल पहले बदबू मिटाने के लिए केमिकल मिलाने की जानकारी मिल रही है. ऐसे में आशंका है कि गंदे पानी और केमिकल की वजह से शव खराब हो गया हो, शव तैरता हुआ मिला.

पढ़ें- पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने लिखा शिक्षामंत्री को पत्र, कहा- आरबीएसई 10वीं परीक्षा तत्काल रद्द कर 12 लाख विद्यार्थियों को राहत दे सरकार

वहीं तालाब के किनारे चप्पल की जोड़ी भी मिली है. बताया जा रहा है कि बालिका के गायब होने की रिपोर्ट पर पुलिस ने सबसे पहले दोनों तरफ के टोल नाकों के फुटेज चैक किए थे और पूछताछ भी की. इसके अतिरिक्त कीत्तासर चौकी पर भी पता किया. बालिका फोन नहीं रखती थी. इस पर उसके भाइयों सहित परिजनों की कॉल डिटेल भी निकाली, मगर कहीं भी मृतका की कोई बातचीत सामने नहीं आई. इसके अतिरिक्त मृतका की सहेलियों से भी कोई बात निकलकर नहीं आई. बालिका का घर से निकलना रहस्य बना हुआ था, अब शव मिलने से रहस्य गहरा गया है. बालिका की मौत ने श्रीडूंगरगढ़ का माहौल गमगीन कर दिया है. मृतका के परिजन खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.