बीकानेर. जिले के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को कुछ बदमाशों ने सेक्टर-5 में एक शराब के ठेके को आग के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार सेक्टर-5 में हेमू कॉलोनी सर्किल के पास स्थित शराब के ठेके पर कुछ बदमाश बोलेरो में सवार होकर आए और शराब के ठेके को आग लगा दी.
कॉलोनी के मुख्य बाजार स्थित शराब के ठेके पर हुई इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद आस पास के लोग मौके एकत्रित हो गए. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद व्यास कॉलोनी थाना पुलिस के साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवनकुमार मीणा भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना को लेकर जानकारी ली.
पढ़ें- अलवर में कच्ची शराब की डिमांड बढ़ी, तस्करों ने अपनाए नए तरीके
हालांकि, आगजनी की घटना से पहले फायरिंग की बात भी कही जा रही है. लेकिन पुलिस ने फायरिंग से इनकार किया है. वहीं, बताया जा रहा है कि दो दिन पहले शराब के ठेके पर विवाद हुआ था और उसी के चलते शुक्रवार को आगजनी की घटना हुई. आगजनी के चलते ठेके में रखी शराब के साथ ही फ्रिज और अन्य सामान पूरी तरह से खाक हो गए. इस घटना के बाद शराब ठेके के संचालक ने पुलिस में अभी तक कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं करवाया है.
शराब तस्करी की घटनाओं में इजाफा
राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से शराब तस्करी और ठेके पर बदमाशों की ओर से आग लगाने की घटनाएं प्रमुख्ता से सामने आ रही है. कुछ दिन पहले झुंझुनू के मानोता शराब ठेके पर भी बदमाशों ने फायरिंग कर आग लगा दी थी. जिसके चलते ठेके में रखी शराब में आग पकड़ ली और 15 लाख के करीब नुकसान हुआ. इसी तरह धौलपुर और सिरोही में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त की थी.