ETV Bharat / city

बीकानेर में शराब के ठेके में बदमाशों ने लगाई आग

बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक शराब के ठेके पर कुछ बदमाशों ने हमला कर आग लगा दी. जिसके बाद जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन बदमाश घटनास्थल से भाग गए.

Miscreants attacked on liquor shop , Fire on liquor shop
शराब के ठेके में बदमाशों ने लगाई आग
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 5:06 AM IST

बीकानेर. जिले के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को कुछ बदमाशों ने सेक्टर-5 में एक शराब के ठेके को आग के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार सेक्टर-5 में हेमू कॉलोनी सर्किल के पास स्थित शराब के ठेके पर कुछ बदमाश बोलेरो में सवार होकर आए और शराब के ठेके को आग लगा दी.

शराब के ठेके में बदमाशों ने लगाई आग

कॉलोनी के मुख्य बाजार स्थित शराब के ठेके पर हुई इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद आस पास के लोग मौके एकत्रित हो गए. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद व्यास कॉलोनी थाना पुलिस के साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवनकुमार मीणा भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना को लेकर जानकारी ली.

पढ़ें- अलवर में कच्ची शराब की डिमांड बढ़ी, तस्करों ने अपनाए नए तरीके

हालांकि, आगजनी की घटना से पहले फायरिंग की बात भी कही जा रही है. लेकिन पुलिस ने फायरिंग से इनकार किया है. वहीं, बताया जा रहा है कि दो दिन पहले शराब के ठेके पर विवाद हुआ था और उसी के चलते शुक्रवार को आगजनी की घटना हुई. आगजनी के चलते ठेके में रखी शराब के साथ ही फ्रिज और अन्य सामान पूरी तरह से खाक हो गए. इस घटना के बाद शराब ठेके के संचालक ने पुलिस में अभी तक कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं करवाया है.

शराब तस्करी की घटनाओं में इजाफा

पढ़ें- शराब ठेके पर फायरिंग मामला: आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर चलाई थी गोली, हथियार मुहैया कराने वाला 'रोमियो' गिरफ्तार

राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से शराब तस्करी और ठेके पर बदमाशों की ओर से आग लगाने की घटनाएं प्रमुख्ता से सामने आ रही है. कुछ दिन पहले झुंझुनू के मानोता शराब ठेके पर भी बदमाशों ने फायरिंग कर आग लगा दी थी. जिसके चलते ठेके में रखी शराब में आग पकड़ ली और 15 लाख के करीब नुकसान हुआ. इसी तरह धौलपुर और सिरोही में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त की थी.

बीकानेर. जिले के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को कुछ बदमाशों ने सेक्टर-5 में एक शराब के ठेके को आग के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार सेक्टर-5 में हेमू कॉलोनी सर्किल के पास स्थित शराब के ठेके पर कुछ बदमाश बोलेरो में सवार होकर आए और शराब के ठेके को आग लगा दी.

शराब के ठेके में बदमाशों ने लगाई आग

कॉलोनी के मुख्य बाजार स्थित शराब के ठेके पर हुई इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद आस पास के लोग मौके एकत्रित हो गए. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद व्यास कॉलोनी थाना पुलिस के साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवनकुमार मीणा भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना को लेकर जानकारी ली.

पढ़ें- अलवर में कच्ची शराब की डिमांड बढ़ी, तस्करों ने अपनाए नए तरीके

हालांकि, आगजनी की घटना से पहले फायरिंग की बात भी कही जा रही है. लेकिन पुलिस ने फायरिंग से इनकार किया है. वहीं, बताया जा रहा है कि दो दिन पहले शराब के ठेके पर विवाद हुआ था और उसी के चलते शुक्रवार को आगजनी की घटना हुई. आगजनी के चलते ठेके में रखी शराब के साथ ही फ्रिज और अन्य सामान पूरी तरह से खाक हो गए. इस घटना के बाद शराब ठेके के संचालक ने पुलिस में अभी तक कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं करवाया है.

शराब तस्करी की घटनाओं में इजाफा

पढ़ें- शराब ठेके पर फायरिंग मामला: आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर चलाई थी गोली, हथियार मुहैया कराने वाला 'रोमियो' गिरफ्तार

राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से शराब तस्करी और ठेके पर बदमाशों की ओर से आग लगाने की घटनाएं प्रमुख्ता से सामने आ रही है. कुछ दिन पहले झुंझुनू के मानोता शराब ठेके पर भी बदमाशों ने फायरिंग कर आग लगा दी थी. जिसके चलते ठेके में रखी शराब में आग पकड़ ली और 15 लाख के करीब नुकसान हुआ. इसी तरह धौलपुर और सिरोही में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.