ETV Bharat / city

बीकानेर में दही-बड़े के जरिए 'No mask, No entry' का दिया संदेश, जागरूकता के लिए अनूठी पहल - दही बड़े के जरिए जागरूकता

बीकानेर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसें में लोगों में जागरूकता को लेकर बीकानेर निवासी ने अनूठी पहल की और लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक रहने का संदेश दिया. धर्मेंद्र अग्रवाल ने दही-बड़े से 'नो एंट्री नो मास्क' लिखकर लोगों को संदेश दिया है.

corona awareness messege through dahi bada, bikaner corona news, बीकानेर न्यूज
दही बड़े के जरिए जागरूकता का संदेश
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 10:25 PM IST

बीकानेर. जिले में लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ लोगों में भी कोरोना को लेकर जागरूकता की कमी देखने को मिल रही है. कोरोना संक्रमण के रोकथाम और लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं राज्य सरकार की ओर से कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन चलाया जा रहा है. जिसके तहत 'नो मास्क नो एंट्री' अभियान चलाया जा रहा है.

वहीं बीकानेर में भी बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. बावजूद इसके लोग कोरोना संक्रमण को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. ऐसे में बीकानेर में लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक रहने के लिए संदेश दिया जा रहा है. ऐसा ही एक प्रयास बीकानेर के लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुके युवा धर्मेंद्र अग्रवाल ने किया.

ये पढ़ें: बीकानेर में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 13 हजार के करीब, बुधवार को सामने आए 296 पॉजिटिव मरीज

धर्मेंद्र अग्रवाल पहले भी इसी तरह के कई नवाचार कर चुके हैं. इस बार उन्होंने कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए नो एंट्री नो मास्क के अक्षर का दही बड़ा बनाकर लोगों को संदेश दिया. धर्मेंद्र का कहना है कि लोग कोरोना को लेकर सतर्क और सावधान रहें. इसलिए लोगों का ध्यान आकर्षण करने के लिए उन्होंने यह नवाचार किया है. ताकि लोग इस बात की गंभीरता को समझें.

बिना मास्क के घुमते नजर आ रहे लोग

कोरोना संक्रमण की लगातार बढ़ रहे मामलों में एक कारण आम लोगों में इसको लेकर जागरूक नहीं होना भी है. शहर के मुख्य बाजारों में दिख रही भीड़ के साथ ही बिना मास्क लगाए लोग भी नजर आ रहे हैं. हालांकि सरकारी स्तर पर लोगों को जागरूक करने और जुर्माना वसूलने का काम भी किया जा रहा है. लेकिन बावजूद इसके आम लोगों में इस को लेकर जागरूकता की कमी है.

बीकानेर. जिले में लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ लोगों में भी कोरोना को लेकर जागरूकता की कमी देखने को मिल रही है. कोरोना संक्रमण के रोकथाम और लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं राज्य सरकार की ओर से कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन चलाया जा रहा है. जिसके तहत 'नो मास्क नो एंट्री' अभियान चलाया जा रहा है.

वहीं बीकानेर में भी बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. बावजूद इसके लोग कोरोना संक्रमण को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. ऐसे में बीकानेर में लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक रहने के लिए संदेश दिया जा रहा है. ऐसा ही एक प्रयास बीकानेर के लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुके युवा धर्मेंद्र अग्रवाल ने किया.

ये पढ़ें: बीकानेर में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 13 हजार के करीब, बुधवार को सामने आए 296 पॉजिटिव मरीज

धर्मेंद्र अग्रवाल पहले भी इसी तरह के कई नवाचार कर चुके हैं. इस बार उन्होंने कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए नो एंट्री नो मास्क के अक्षर का दही बड़ा बनाकर लोगों को संदेश दिया. धर्मेंद्र का कहना है कि लोग कोरोना को लेकर सतर्क और सावधान रहें. इसलिए लोगों का ध्यान आकर्षण करने के लिए उन्होंने यह नवाचार किया है. ताकि लोग इस बात की गंभीरता को समझें.

बिना मास्क के घुमते नजर आ रहे लोग

कोरोना संक्रमण की लगातार बढ़ रहे मामलों में एक कारण आम लोगों में इसको लेकर जागरूक नहीं होना भी है. शहर के मुख्य बाजारों में दिख रही भीड़ के साथ ही बिना मास्क लगाए लोग भी नजर आ रहे हैं. हालांकि सरकारी स्तर पर लोगों को जागरूक करने और जुर्माना वसूलने का काम भी किया जा रहा है. लेकिन बावजूद इसके आम लोगों में इस को लेकर जागरूकता की कमी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.