बीकानेर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है. वहीं विभाग की ओर से जिला स्तर पर निगरानी को लेकर भी अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. इसी कड़ी में गुरुवार को चिकित्सा विभाग के मुख्यालय से एक टीम बीकानेर में भी कोरोना वायरस को लेकर किए जा रहे बचाव और इलाज का जायजा लेने पहुंची.
बता दें कि बीकानेर के प्रभारी बनाए गए डॉक्टर पुरुषोत्तम सोनी के नेतृत्व में आई टीम ने पीबीएम अस्पताल में कोरोना के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का दौरा किया. इसके साथ ही वहां तैनात चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ से जानकारी ली. इसके बाद टीम मेडिकल कॉलेज पहुंची, जहां प्राचार्य डॉ जी एल मीणा और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल मीणा के साथ ही अन्य चिकित्सकों के साथ बैठक की.
ये पढ़ेंः अनशन पर बैठे किसानों और प्रशासन के बीच ठनी, सीएम आवास का घेराव करने के लिए रवाना हुए किसान
इस दौरान टीम के सदस्यों ने अस्पताल के चिकित्सकों को विदेशी पाठकों के साथ ही अन्य संदिग्ध के इलाज में बरती जाने वाली सावधानी के साथ ही कोरोना को लेकर जारी गाइड लाइन के मुताबिक काम करने के निर्देश दिए. डॉक्टर पुरुषोत्तम सोनी ने बताया कि कोरोना के संदिग्ध मरीजों को मास्क लगाने की जरूरत है. लेकिन बिना किसी जरूरत के मास्क लगाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बीकानेर में कोरोना के पहचान और इलाज को लेकर की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जताया.