बीकानेर. जिले में शनिवार को दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ऊट उत्सव का शुभारम्भ किया गया. वहीं इस उत्सव में जिले के जूनागढ़ से राजस्थानी संस्कृति के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति भी देखने को मिली. इसमें ऊंटों की सवारी के साथ सजे धजे रौबिले राजस्थानी वेशभूषा के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों की सस्कृति को प्रदर्शित करते हुए शोभायात्रा स्टेडियम पहुंची.
पढ़ें- बीकानेर में दो थानों की पुलिस ने पकड़ी एक करोड़ रुपए की शराब
बता दें कि इस उत्सव में बड़ी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक शामिल होने के लिए बीकानेर आए हैं. इस दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय उत्सव में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है. इसके साथ ही देशी-विदेशी पर्यटकों के मनोरंजन के लिए भी कई आयोजन किए जाने को है.