बीकानेर. जिले में शुक्रवार को अफीम की खेती का मामला सामने आया है. पांचू पुलिस और डीएसटी की टीम ने सयुंक्त रूप से यह बड़ी कार्रवाई की है. पांचू थाना क्षेत्र के धरनोक गांव में डीएसटी की सूचना पर मय जाप्ते के साथ पुलिस ने छापा मारा तो धरनोक गांव में अवैध अफीम की खेती पकड़ी. पुलिस ने मौके से 700 किलो अवैध अफीम के पौधे बरामद किए.
किसानी की आड़ में खेती करने वाले आरोपी देवकिशन गोदारा को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है. कार्रवाई के घण्टों बाद भी पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर अब भी पौधे गिनने में जुटे हुए हैं.
पढ़ें- कोटा में खाद्य विभाग की कार्रवाई, अवमानक पाए जाने पर 4 फर्मों पर 82 हजार रुपये की शास्ति
पांचू थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि आरोपी देवकिशन के अफीम की खेती करने को लेकर डीएसपी टीम को मुखबिर से जानकारी मिली थी, जिसके बाद डीएसटी की टीम ने पांचू पुलिस के साथ मौके पर छापा मारा. उन्होंने बताया कि फिलहाल मौके से 700 पौधे जब्त किए गए हैं और आसपास भी जांच की जा रही है.