बीकानेर. जिले के जसरासर थाना क्षेत्र के बिलनियासर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी और बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया.
जानकारी के मुताबिक घटना का कारण प्रथम दृष्टया गृह क्लेश बताया जा रहा है. बिलनियासर में उप स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत एएनएम सुमन उप स्वास्थ्य केंद्र के क्वार्टर में ही अपने बेटे के साथ रहती थी. करीब 2 महीने पहले उसका पति सुरेश भी झुंझुनू से यहीं आ गया था. शुक्रवार रात को दंपति के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई.
पढ़ेंः 12 मई को 'नर्सेज डे' पर पदनाम बदलने की मांग हुई तेज, नर्सेज एसोसिएशन ने ACS को दिया ज्ञापन
जिसके बाद गुस्से में आकर पति सुरेश ने मां-बेटे की पीट-पीट कर हत्या कर दी और बाद में खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाधिकारी उदयपाल मौके पर पहुंचे और तीनों के शव को मोर्चरी में रखवाया. साथ ही पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना भिजवा दिया है.
गौरतलब है कि बीकानेर में 3 दिन में गृह क्लेश के चलते इस तरह का यह दूसरा मामला है. तीन दिन पहले खाजूवाला में भी मां ने बेटी के साथ मिलकर अपने पति को जिंदा जला दिया था.