बीकानेर. जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाने के मोस्टवांटेड और इनामी बदमाश हिस्ट्रीशीटर भानीनाथ को पुलिस ने करीब एक महीने की मशक्कत के बाद गिरफ्तार (History sheeter arrested in Bikaner) कर लिया है. हिस्ट्रीशीटर ने करीब एक महीने पहले पुलिस के कांस्टेबल और एक मुकदमे के गवाह पर जानलेवा हमला किया था और उसके बाद फरार हो गया था.
जानकारी के अनुसार बीकानेर पुलिस की स्पेशल टीम डीएसटी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने आरोपी भानीनाथ उर्फ भानीडा को श्रीगंगानगर जिले के घड़साना से गिरफ्तार (History sheeter arrested in Bikaner) किया है. मामले में पुलिस ने भानीनाथ के साथ उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- Jodhpur: हिस्ट्रीशीटर जब्बर सिंह गिरफ्तार, बदमाश सुरेश सिंह हत्याकांड में शामिल होने का शक
बता दें, 27 नवंबर को श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक पुलिस कांस्टेबल और एक गवाह पर हमला कर भानीनाथ ने दोनों को घायल कर दिया था. इसके पहले 11 नवंबर को चूरू जिले के बीकमसर भालेरी के पूर्व सरपंच पर भी जानलेवा हमला किया था. भानीनाथ बीकानेर और चूरू जिले के सात अलग-अलग प्रकरणों में वांछित है और इसके अलावा दो बार पहले भी वह चूरू पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुका है.
भानीनाथ के खिलाफ मध्यप्रदेश, जयपुर, चूरू और बीकानेर के अलग-अलग थानों में डकैती, लूट, हत्या का प्रयास और राजकार्य में बाधा के साथ ही आबकारी के 41 मुकदमे दर्ज हैं. भानीनाथ के आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए बीकानेर जिला पुलिस ने उस पर 7000 रुपए का इनाम घोषित किया था. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.