बीकानेर. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकारी स्तर पर हर संभव प्रयास हो रहे हैं. आमजन को जागरूकता के माध्यम से साबित करने के साथ ही अब सरकारी स्तर पर मास्क नहीं होने पर जुर्माने का प्रावधान भी हुआ है, लेकिन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकारी स्तर पर हो रहे प्रयासों के बीच खुद सरकारी स्तर पर ही सवाल खड़े होते जा रहे हैं.
दरअसल, सोमवार को बीकानेर के उपखंड अधिकारी कार्यालय में विवाह की सूचना और स्वीकृति के लिए आए लोगों की भीड़ के चलते ऐसा नजारा दिखा, जब पूरे सरकारी सिस्टम की कवायद की पोल खुल गई. कलेक्ट्रेट में स्थित एसडीएम कार्यालय में विवाह की सूचना देने की अनिवार्यता के साथ ही स्वीकृति के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और इस दौरान वह सोशल डिस्टेंसिंग की साफ तौर पर धज्जियां उड़ती नजर आई.
पढ़ेंः Reality Check: जयपुर में नाइट कर्फ्यू की सख्ती से पालना...पुलिस दिखी मुस्तैद
वहां आए लोगों ने भी प्रशासनिक स्तर पर किसी भी तरह के प्रयास नहीं होने को लेकर सवाल खड़े किए. लोगों का कहना था कि जब इसलिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं तो प्रशासन को भी इसकी माकूल व्यवस्था करनी चाहिए थी. एक और जहां सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लाख प्रयास करने की बात कह रही है. वहीं खुद सरकारी कार्यालय में किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.