बीकानेर. राजस्थान के पूर्व समाज कल्याण मंत्री और विधायक मदन दिलावर मंगलवार को एक दिन के दौरे पर बीकानेर में रहे. पूर्व मंत्री संघ के क्षेत्रीय प्रचारक दुर्गादास के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए बीकानेर में एकदिवसीय दौरे पर थे.
पढ़ें - जम्मू कश्मीर के लोग अब बेड़ियों से आजाद हो चुके हैं: पीएम मोदी
प्रदेश के पूर्व समाज कल्याण मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस सरकार का भाजपा पर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाना बिल्कुल गलत है,भाजपा ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहती है और हमारे प्रधानमंत्री की यह साफ मंशा है किसी भी निर्वाचित सरकार को अस्थिर करने में हमारी कोई भूमिका नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार खुद ही यह मानने लगे कि उनकी पार्टी की सरकार प्रदेश के हित में काम नहीं कर रही है और वे इसे हटाने का प्रयास करेंगे तो भाजपा सरकार बनाने के लिए पीछे नहीं हटेगी.
मंगलवार को बीकानेर के दौरे पर आए दिलावर ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि धारा 370 को हटाना भाजपा की एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस चाहती तो वह भी ऐसा कर सकती थी, लेकिन कांग्रेस की सरकार सालों तक सत्ता में रही और ऐसा नहीं किया. उन्होंने कहा कि 27 साल पहले लिया गया संकल्प पूरा हुआ और दूसरा संकल्प राम मंदिर निर्माण का है वह भी जल्द पूरा होगा.
पढ़ें - मॉब लिंचिंग और ऑनर किलिंग कानून राजस्थान में ऐतिहासिक : सीएम गहलोत
राजस्थान के पूर्व समाज कल्याण मंत्री और विधायक मदन दिलावर ने मॉब लिंचिंग के विधेयक को लेकर कहा कि इसमें कई तरह की खामियां हैं. इसमें किसी भी व्यक्ति पर बिना जांच के दोषी और पुलिस को सारी शक्तियां देना जैसे प्रावधान किए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलना बाकी है, उससे पहले यह विधेयक कानून के रूप में अस्तित्व में नहीं आ सकता.