बीकानेर. महिला थाना पुलिस स्टेशन में शुक्रवार को एक अजीब वाकया सामने आया. थाने में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे चले. दरअसल दहेज प्रताड़ना के एक मामले में वर और वधु पक्ष के लोग महिला थाने में आए हुए थे. इस दौरान दहेज में लिए समान और उसकी सुपुर्दगी और मिलान को लेकर पुलिसकर्मी दोनों पक्षों से बात कर रहे थे कि इसी बीच दोनों पक्षों में सामान दिए जाने को लेकर विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद दोनों पक्ष एक-दूसरे से झगड़े पर उतारू हो गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घूंसे चले.
पढ़ें: कोटा: हनी ट्रैप मामले में फरार चल रही महिला गिरफ्तार
विवाद को बढ़ता देख पुलिस वालों ने बीच बचाव किया. थानाधिकारी मनोज माचरा ने तुरंत गंभीरता दिखाते हुए दोनों पक्षों को अलग किया और दोनों पक्षों के 18 लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस को सौंप दिया. जिसके बाद जयनारायण व्यास थाना पुलिस ने सभी आरोपियों को एडीएम सिटी के सामने पेश किया. जहां उन्हें जमानत के बाद छोड़ दिया गया.
कंप्यूजन में पड़ोसी के घर फायरिंग करके भागे बदमाश
जयपुर में शुक्रवार को नशे में धुत्त दो बदमाश कंफ्यूजन में पड़ोसी के घर में फायरिंग करके भाग गए. दरअसल ज्वेलरी व्यापारी सियाराम का पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. सियाराम और सुरेश बाबू पड़ोसी हैं तो बदमाश कंफ्यूज हो गए और सुरेश बाबू के घर में फायरिंग करके भाग गए. भागने के दौरान उनकी मोटरसाइकिल फिसल गए, तो लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया.