बीकानेर. इंदिरा गांधी नहर परियोजना की अनूपगढ़ शाखा में चार में से दो समूह में पानी चलाने की मांग को लेकर अब किसान आंदोलित हो रहे हैं. बुधवार को खाजूवाला के धानमंडी में किसानों की महासभा हुई. सभा में किसानों ने सरकार पर आरोप लगाया कि पोंग डैम में पर्याप्त पानी होने के बावजूद इंदिरा गांधी नहर परियोजना का लाभ देने में प्रशासन लापरवाही कर रहा है.
किसानों को आने वाली सरसों और गेंहू की फसल को पकाने के लिए पानी पर्याप्त मात्रा में चाहिए लेकिन सरकार अनदेखी कर रही है. खाजूवाला के पूर्व विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि सरकार किसानों की समस्या को सुनने की बजाय उन पर लाठियां बरसा रही हैं.
संयुक्त किसान मोर्चा की सभा कल
दूसरी ओर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले पदाधिकारियों ने 620 आरडी पर 7 अक्टूबर से आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है और 7 अक्टूबर को किसानों की सभा बुलाई है. संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने सरकार को चेताया है कि यदि समय रहते चार में से दो समूह के पानी चलाने की घोषणा नहीं की गई तो आने वाले दिनों में 620 आईडी पर कब्जा कर जबरन नहर के गेट खोल दिए जाएंगे.