बीकानेर. जिले में भी किसानों का आक्रोश लगातार देखने को मिल रहा है. बुधवार को बीकानेर में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों और युवाओं ने बीकानेर के जामसर टोल को फ्री करवा दिया. इसके बाद बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट पर लोहड़ी के पर्व पर कृषि कानूनों की प्रतियों को जलाकर अपना आक्रोश जताया. संयुक्त किसान मोर्चा के एडवोकेट बजरंग छीप्पा ने कहा कि कृषि कानून पूरी तरह से किसान विरोधी है.
उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन में बीकानेर के किसान भी पूरी तरह से साथ है. इससे पहले बीकानेर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंच रहे किसानों और पुलिस के बीच गाड़ी में लगे स्पीकर को हटाने के मामले को लेकर विवाद हो गया. जयपुर रोड बाईपास पर इस दौरान किसानों और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी के बीच विवाद के चलते कई देर तक राजमार्ग पर वाहनों की कतार लग गई.
यह भी पढ़ें- CM गहलोत की ब्यूरोक्रेसी को हिदायत, गुड गवर्नेंस में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
युवा नेता रामनिवास कुकणा का कहना था कि गाड़ी पर लगे स्पीकर को हटाने के लिए सवाल जवाब करने के दौरान पुलिस अधिकारी ने किसानों के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया. इस दौरान उनसे किसानों का विवाद हो गया, लेकिन बाद में संबंधित थाना अधिकारी से वार्ता के बाद विवाद खत्म हो गया. जिला मुख्यालय पर पहुंचकर किसान कानून को लेकर अपना विरोध जताया गया.