ETV Bharat / city

बीकानेर में मंत्री कल्ला ने की जनसुनवाई, समस्याओं के जल्द निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश - rajasthan news

बीकानेर में रविवार को ऊर्जा और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री बीडी कल्ला ने जनसुनवाई की. जिसमें संविदा कर्मी, अधिकारी और अन्य लोग मौजदू रहे. इस दौरान शहर के लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा. जिसको देखते हुए मंत्री ने समस्याओं के जल्द निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

rajasthan news, bikaner news
ऊर्जा मंत्री बी डी कल्ला ने की लोगों के साथ जनसुनवाई
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 7:10 PM IST

बीकानेर. ऊर्जा मंत्री और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री बीडी कल्ला ने रविवार को अपने निवास पर जनसुनवाई की. इस दौरान संविदा कर्मियों ने भी अपनी मांग रखी. साथ ही श्रीरामसर के निवासियों ने पानी की समस्या के निदान के लिए बात कही. यहां से गंदे पानी की निकासी करवाने और घरों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति करने की बात रखी थी.

ऊर्जा मंत्री बी डी कल्ला ने की लोगों के साथ जनसुनवाई

इस पर डॉ. कल्ला ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि ये कार्य तत्काल किया जाए. जन सुनवाई के दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि ने भी अपने गांव में पानी-बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए से आग्रह किया. इस दौरान कुछ लोगों ने अपने अलग-अलग विभागों में म्यूच्यूअल ट्रांसफर के लिए भी बात रखी.

उन्होंने बताया कि इस बारे में एक यूनिफॉर्म व्यवस्था के तहत संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर पाबंद किया जाएगा कि नेचुरल तबादलों में जरूरत को ध्यान में रखते हुए यथासंभव स्थानान्तरण कर दिया जाए. जन सुनवाई के दौरान ही एक व्यक्ति ने कहा कि उसकी बेटी के साथ उसके ससुराल वाले मानवीय व्यवहार नहीं कर रहे हैं. इस पर डॉ. कल्ला ने कहा कि महिला उत्पीड़न के मामले में किसी भी स्तर पर अगर लापरवाही की जाती है तो संबंधित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और उन्होंने परिवादी को आश्वस्त किया कि उनकी बेटी के साथ आगे से ऐसा कुछ ना हो इसके लिए उसके ससुराल वालों को पाबंद करवाया जाएगा.

इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण...

मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने रविवार को अमरेश्वर महादेव हर्षोंलाव के आश्रय स्थल परिसर में बनी इन्दिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया और यहां भोजन कर रहे लोगों से बातचीत कर, भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली. कल्ला ने आज बने भोजन के बारे में अधिकारियों से चर्चा कर इंदिरा रसोई की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि कोई भी भूखा ना सोए की मुहिम को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इन्दिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया है. इस रसोई में जरूरमंद और गरीब लोगों को मान-सम्मान के साथ स्वच्छ हॉल में बैठाकर, पौष्टिक भोजन परोसने के व्यवस्था की गई है. यहां उन्होंने रसोई घर में भोजन कर रहे लोगों से बातचीत की और भोजन की गुणवता के बारे में पूछा. इस पर भोजन कर रहे लोगों ने उन्हें बताया कि रसोई से पर्याप्त मात्रा में भोजन दिया गया और भोजन भी स्वादिष्ट है.

पढ़ें- बीकानेर: प्रशासन ने लगाया 36 घंटे का लॉकडाउन, दिखा असर

उन्होंने कहा कि जरूरमंदों के सम्मान के साथ समझौता नहीं होगा, अधिकारी इस बात का ध्यान रखे. जो भी एनजीओ इंदिरा रसोई का संचालन कर रहे हैं, वे भोजन की गुणवता और साफ-सफाई का ख्याल रखेंगे. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

छात्रावास की जमीन का किया अवलोकन, अतिक्रमण औरर मलबे को हटाने का दिए निर्देश निर्देश

ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने रविवार को सुबह पुष्करणा समाज के छात्रावास के प्रारंभ हुए निर्माण कार्य का अवलोकन किया. मौके पर पाए गए मलबे को देख कर मंत्री ने उसे हटाने के निर्देश दिए. डॉ. कल्ला के साथ एडीएम (प्रशासन) ए.एच. गौरी, पीएचडी के एसी दीपक बंसल,बिजली विभाग और बीकेसीएल के अधिकारी भी उपस्थित थे.

बेनीसर बारी में चली आ रही ट्यूब वेल की मांग को भी पूरा करने के लिए उन्होंने संबंधित अभियन्ता को निर्देश दिए. मंत्री ने दशनाम गोस्वामी मोहल्ले में नाले के अधूरे काम को देख कर निगम उपायुक्त मंगलाराम पूनिया को उसे जल्दी ही पूरा करने के निर्देश दिये और इस इलाके में पानी की किल्लत को देखते हुए जल्द ही एक पानी की टंकी बनाने का आश्वासन दिया.

5 दिन में पानी का कनेक्शन और 1 सप्ताह में बिजली का...

ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने पानी और बिजली से जुड़े अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि छात्रावास में पानी का कनेक्शन अगले 5 दिन में हो जाए और विद्युत कनेक्शन के लिए पोल लगाने और अन्य तकनीकी कार्य 1 सप्ताह में पूर्ण कर लिए जाएं और कनेक्शन कर दिया जाए. इस दौरान पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य ने बालिका छात्रावास के पूरे प्रोजेक्ट के बारे में उन्हें बताया और पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य ने क्षेत्र में हुई गंदगी को साफ करवाने और निर्माण कार्य शीघ्र करवाने की बात कही.

बीकानेर. ऊर्जा मंत्री और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री बीडी कल्ला ने रविवार को अपने निवास पर जनसुनवाई की. इस दौरान संविदा कर्मियों ने भी अपनी मांग रखी. साथ ही श्रीरामसर के निवासियों ने पानी की समस्या के निदान के लिए बात कही. यहां से गंदे पानी की निकासी करवाने और घरों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति करने की बात रखी थी.

ऊर्जा मंत्री बी डी कल्ला ने की लोगों के साथ जनसुनवाई

इस पर डॉ. कल्ला ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि ये कार्य तत्काल किया जाए. जन सुनवाई के दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि ने भी अपने गांव में पानी-बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए से आग्रह किया. इस दौरान कुछ लोगों ने अपने अलग-अलग विभागों में म्यूच्यूअल ट्रांसफर के लिए भी बात रखी.

उन्होंने बताया कि इस बारे में एक यूनिफॉर्म व्यवस्था के तहत संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर पाबंद किया जाएगा कि नेचुरल तबादलों में जरूरत को ध्यान में रखते हुए यथासंभव स्थानान्तरण कर दिया जाए. जन सुनवाई के दौरान ही एक व्यक्ति ने कहा कि उसकी बेटी के साथ उसके ससुराल वाले मानवीय व्यवहार नहीं कर रहे हैं. इस पर डॉ. कल्ला ने कहा कि महिला उत्पीड़न के मामले में किसी भी स्तर पर अगर लापरवाही की जाती है तो संबंधित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और उन्होंने परिवादी को आश्वस्त किया कि उनकी बेटी के साथ आगे से ऐसा कुछ ना हो इसके लिए उसके ससुराल वालों को पाबंद करवाया जाएगा.

इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण...

मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने रविवार को अमरेश्वर महादेव हर्षोंलाव के आश्रय स्थल परिसर में बनी इन्दिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया और यहां भोजन कर रहे लोगों से बातचीत कर, भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली. कल्ला ने आज बने भोजन के बारे में अधिकारियों से चर्चा कर इंदिरा रसोई की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि कोई भी भूखा ना सोए की मुहिम को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इन्दिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया है. इस रसोई में जरूरमंद और गरीब लोगों को मान-सम्मान के साथ स्वच्छ हॉल में बैठाकर, पौष्टिक भोजन परोसने के व्यवस्था की गई है. यहां उन्होंने रसोई घर में भोजन कर रहे लोगों से बातचीत की और भोजन की गुणवता के बारे में पूछा. इस पर भोजन कर रहे लोगों ने उन्हें बताया कि रसोई से पर्याप्त मात्रा में भोजन दिया गया और भोजन भी स्वादिष्ट है.

पढ़ें- बीकानेर: प्रशासन ने लगाया 36 घंटे का लॉकडाउन, दिखा असर

उन्होंने कहा कि जरूरमंदों के सम्मान के साथ समझौता नहीं होगा, अधिकारी इस बात का ध्यान रखे. जो भी एनजीओ इंदिरा रसोई का संचालन कर रहे हैं, वे भोजन की गुणवता और साफ-सफाई का ख्याल रखेंगे. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

छात्रावास की जमीन का किया अवलोकन, अतिक्रमण औरर मलबे को हटाने का दिए निर्देश निर्देश

ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने रविवार को सुबह पुष्करणा समाज के छात्रावास के प्रारंभ हुए निर्माण कार्य का अवलोकन किया. मौके पर पाए गए मलबे को देख कर मंत्री ने उसे हटाने के निर्देश दिए. डॉ. कल्ला के साथ एडीएम (प्रशासन) ए.एच. गौरी, पीएचडी के एसी दीपक बंसल,बिजली विभाग और बीकेसीएल के अधिकारी भी उपस्थित थे.

बेनीसर बारी में चली आ रही ट्यूब वेल की मांग को भी पूरा करने के लिए उन्होंने संबंधित अभियन्ता को निर्देश दिए. मंत्री ने दशनाम गोस्वामी मोहल्ले में नाले के अधूरे काम को देख कर निगम उपायुक्त मंगलाराम पूनिया को उसे जल्दी ही पूरा करने के निर्देश दिये और इस इलाके में पानी की किल्लत को देखते हुए जल्द ही एक पानी की टंकी बनाने का आश्वासन दिया.

5 दिन में पानी का कनेक्शन और 1 सप्ताह में बिजली का...

ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने पानी और बिजली से जुड़े अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि छात्रावास में पानी का कनेक्शन अगले 5 दिन में हो जाए और विद्युत कनेक्शन के लिए पोल लगाने और अन्य तकनीकी कार्य 1 सप्ताह में पूर्ण कर लिए जाएं और कनेक्शन कर दिया जाए. इस दौरान पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य ने बालिका छात्रावास के पूरे प्रोजेक्ट के बारे में उन्हें बताया और पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य ने क्षेत्र में हुई गंदगी को साफ करवाने और निर्माण कार्य शीघ्र करवाने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.