बीकानेर. कोरोना के चलते प्रदेश में स्कूल पूरी तरह से बंद हैं और बच्चों को सरकारी और निजी दोनों स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है. निजी स्कूलों के मुकाबले सरकारी स्कूलों में भी ऑनलाइन नवाचार के तहत नए कार्यक्रम से बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है.
पढ़ें: JEE Main 2021 : जुलाई-अगस्त में होंगी तीसरे और चौथे चरण की परीक्षाएं
सरकारी स्कूलों में संचालित किए जा रहे "आओ घर से सीखे 2.0 इस्माइल प्रोग्राम" के प्रभावी प्रबोधन को लेकर शिक्षा निदेशालय ने अब जमीनी हकीकत जानने का फैसला किया है. इसको लेकर खुद शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी के साथ ही अतिरिक्त शिक्षा निदेशक रचना भाटिया और उप निदेशक अरुण शर्मा के साथ ही शिक्षा विभाग के कुल 36 अधिकारी अलग-अलग जिलों में जाकर तीन दिन तक दूरस्थ ब्लॉकों में प्राथमिकता से माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों का अवलोकन करेंगे.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक स्वामी ने इसको लेकर मंगलवार को आदेश जारी किए हैं. आदेशों के मुताबिक 7 से 17 जुलाई तक की अवधि में किसी भी तीन दिन तक नियुक्त किए गए अधिकारी ब्लॉक लेवल पर जाकर इन स्कूलों का निरीक्षण करेंगे और इनमें दूरस्थ लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी. निरीक्षण करने वाले अधिकारियों को हर दिन मुख्यालय में मय फोटोग्राफ निरीक्षण की रिपोर्ट भी भेजनी होगी. जारी आदेशों के मुताबिक हर अधिकारी को कुल 15 स्कूलों का निरीक्षण करना होगा.