बीकानेर. प्रदेश के ऊर्जा और जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए नहरों की मरम्मत के लिए नहरबंदी की जा रही है, लेकिन नहर बंदी के चलते किसी भी स्तर पर पानी की किल्लत नहीं होने दी जाएगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो इसको लेकर वैकल्पिक उपाय के चलते शहर में नए ट्यूबवेल स्वीकृत किए गए हैं और बंद पड़े कुओं को फिर से शुरू किया जा रहा है.
बीकानेर की महानंद मंदिर तलाई क्षेत्र में नए ट्यूबवेल के शिलान्यास के मौके पर उन्होंने कहा कि वर्षा जल संचय करने से ही भूजल का स्तर बढ़ेगा और पानी के अपने को रोकने से पानी की किल्लत से बचा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि पुराने समय में जब नहर नहीं थी, तब शहर में पेयजल की आपूर्ति कुंओं के माध्यम से होती थी और इसी को ध्यान में रखते हुए बंद पड़े कुंओं को फिर से शुरू करवाया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः चूरू: दो ट्रकों में टक्कर के बाद भीषण आग लगने से 2 लोग जिंदा जले, और लोगों के मरने की आशंका
इस दौरान उन्होंने बताया कि शहर में करीब एक करोड़ की लागत से कई कुंओं को फिर से शुरू करवाया जा रहा है और नए ट्यूबवेल की स्वीकृति जारी की गई है. शिलान्यास कार्यक्रम में महानंद मंदिर समिति से जुड़े पदाधिकारियों के अलावा जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता दिलीप गौड़, अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल और अधिशाषी अभियंता विजय वर्मा सहित जलदाय विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.