बीकानेर. प्रदेश कांग्रेस में चल रही खींचतान और उठापटक के बीच कांग्रेसी नेता किसी भी तरह के बयान को देने से बच रहे हैं और पार्टी में सब कुछ ठीक होने की बात कहते नजर आ रहे हैं.
सोमवार को बीकानेर के दौरे पर आए प्रदेश के ऊर्जा जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने भी ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि प्रदेश कांग्रेस में कुछ भी उठापटक जैसी बात नहीं है और पार्टी के बड़े नेता पार्टी के नेताओं से अगर कोई चर्चा करते हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है.
प्रदेश में जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार में कुछ मंत्रियों की छुट्टी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है और इसका अंतिम निर्णय वही करते हैं और उसमें हम मंत्रियों की कोई भूमिका नहीं होती है और ना ही उसमें हमसे कोई चर्चा होती है.
सोमवार को बीकानेर में रंगोलाई महादेव मंदिर में शिव पूजा के बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता आए और चर्चा की थी और कुछ लोगों और विधायकों से चर्चा नहीं हो पाई है ऐसे में अजय माकन जी दोबारा चर्चा करेंगे.
प्रदेश के कुछ शहरों में निजी बिजली कंपनियों को फ्रेंचाइजी लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई भी अंतिम महीने नहीं हुआ है साथ ही अदानी पावर के मामले में उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लेकर विधिक राय ली जा रही है.
किसान आंदोलन को लेकर राहुल गांधी के दिल्ली में सोमवार को ट्रैक्टर पर विरोध प्रदर्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये तीनों कानून किसानों के विरोध में है और इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है और आने वाले समय में भी राहुल गांधी के नेतृत्व में हम इसका पुरजोर विरोध करते रहेंगे.
पढ़ें- सरकार किसी भी पार्टी की हो लेकिन RPSC की निष्पक्षता बरकरार रहे: अर्जुन राम मेघवाल
प्रदेश में जिलों में कांग्रेस की जिला इकाइयों के पुनर्गठन और जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर किसानों ने कहा कि इसको लेकर भी जल्द ही फैसला लिया जाएगा और पार्टी के नेताओं से रायशुमारी के बाद जल्द ही जिला अध्यक्षों की नियुक्ति होगी.