ETV Bharat / city

SPECIAL: बीकानेर में पूरे जोश के साथ ड्यूटी कर रहे हैं पुलिसकर्मी, कहा- देश पहले, बाकी सब बाद में.. - special story

कोरोना वायरस के चलते जयपुर में पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव आने के बाद महकमे में इस बात को लेकर चर्चा है लेकिन पुलिसकर्मियों के हौसले बुलंद हैं. वह अपनी ड्यूटी को पूरी तरह से अंजाम दे रहे हैं.

बीकानेर न्यू्ज  राजस्थान न्यूज  bikaner police
बीकानेर पुलिस मुस्तैदी से डटी मैदान में
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 4:05 PM IST

बीकानेर. जयपुर में पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव आने के बाद महकमे में इस बात को लेकर चर्चा है लेकिन पुलिसकर्मियों के हौसले बुलंद हैं. वे अपनी ड्यूटी को पूरी तरह से अंजाम दे रहे हैं. बीकानेर में तैनात पुलिस निरीक्षक राणीदान केसरी फिल्म के गाना का उदाहरण देते कहते हैं कि 'महफूज रहे आन तेरी, चाहे हम रहे या न रहें', इसी जज्बे से काम कर रहे हैं. वहीं पुलिसकर्मियों का कहना है कि देश पहले है, बाकी सब बाद में है.

बीकानेर पुलिस मुस्तैदी से डटी मैदान में

कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के बीच जयपुर में पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लॉकडाउन में ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों के बीच इस बात को लेकर चर्चा है. अब ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी भी सावधानी बरतते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन बावजूद उसके उनके हौसलों में कमी नहीं है. संक्रमण की महामारी के बीच बीकानेर में भी 26 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके चलते बीकानेर में भी चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू है और दो वार्डों में महा कर्फ्यू वाले क्षेत्र में ड्यूटी दे रहे हैं. पुलिसकर्मियों से ईटीवी भारत ने बातचीत की और क्षेत्र का जायजा लिया. कोटगेट थाना क्षेत्र में ड्यूटी दे रहे पुलिस निरीक्षक राणीदान का कहना है कि संक्रमित बीमारी की रोकथाम को लेकर लोगों में जागरूकता जरूरी है. वहीं लोग इस बात को अब समझने लगे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस मुस्तैदी से अपना काम कर रही है.

यह भी पढ़ें. Corona Effect: राजस्थान में उच्च शिक्षा विभाग का निर्णय, 15 जून के बाद शुरू होंगी परीक्षाएं

जब उनसे सवाल किया गया कि जयपुर में दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में ड्यूटी करने में डर नहीं लग रहा. पुलिसकर्मियों का कहना है कि हम पुलिस में है और सौभाग्यशाली है कि यह ड्यूटी करने का मौका मिला है. सरहद पर ड्यूटी दे रहे सैनिकों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उन सैनिकों को वहां मौका मिल रहा है. हमें यहां ड्यूटी करने का मौका मिल रहा है. वहीं एएसआई ताराचंद मीणा ने कहा कि हम पर जिम्मेदारी है कि लोग घरों से बाहर नहीं निकले. इसलिए हम सड़कों पर हैं और हमारी कोशिश है कि लोग हमारी बात को समझें.

यह भी पढ़ें. शिक्षा विभाग ने कर्मचारियों को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के लिए दिए निर्देश

पुरुषों के साथ महिला पुलिसकर्मी भी इस संकट की घड़ी में अपना शहर और घर दोनों संभाल रही हैं. महिला पुलिसकर्मी नासिरा ने कहा कि देश पहले और बाकी सब बाद में है. वहीं घर की जिम्मेदारी और ड्यूटी कर घर पहुंचने पर परिवारवालों में डर के सवाल पर नासिरा कहती हैं कि हां परिवार को चिंता होती है लेकिन लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है. ड्यूटी पहले है क्योंकि देश संकट में है और सब मिलकर ही इस महामारी से जीत सकते हैं.

बीकानेर. जयपुर में पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव आने के बाद महकमे में इस बात को लेकर चर्चा है लेकिन पुलिसकर्मियों के हौसले बुलंद हैं. वे अपनी ड्यूटी को पूरी तरह से अंजाम दे रहे हैं. बीकानेर में तैनात पुलिस निरीक्षक राणीदान केसरी फिल्म के गाना का उदाहरण देते कहते हैं कि 'महफूज रहे आन तेरी, चाहे हम रहे या न रहें', इसी जज्बे से काम कर रहे हैं. वहीं पुलिसकर्मियों का कहना है कि देश पहले है, बाकी सब बाद में है.

बीकानेर पुलिस मुस्तैदी से डटी मैदान में

कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के बीच जयपुर में पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लॉकडाउन में ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों के बीच इस बात को लेकर चर्चा है. अब ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी भी सावधानी बरतते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन बावजूद उसके उनके हौसलों में कमी नहीं है. संक्रमण की महामारी के बीच बीकानेर में भी 26 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके चलते बीकानेर में भी चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू है और दो वार्डों में महा कर्फ्यू वाले क्षेत्र में ड्यूटी दे रहे हैं. पुलिसकर्मियों से ईटीवी भारत ने बातचीत की और क्षेत्र का जायजा लिया. कोटगेट थाना क्षेत्र में ड्यूटी दे रहे पुलिस निरीक्षक राणीदान का कहना है कि संक्रमित बीमारी की रोकथाम को लेकर लोगों में जागरूकता जरूरी है. वहीं लोग इस बात को अब समझने लगे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस मुस्तैदी से अपना काम कर रही है.

यह भी पढ़ें. Corona Effect: राजस्थान में उच्च शिक्षा विभाग का निर्णय, 15 जून के बाद शुरू होंगी परीक्षाएं

जब उनसे सवाल किया गया कि जयपुर में दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में ड्यूटी करने में डर नहीं लग रहा. पुलिसकर्मियों का कहना है कि हम पुलिस में है और सौभाग्यशाली है कि यह ड्यूटी करने का मौका मिला है. सरहद पर ड्यूटी दे रहे सैनिकों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उन सैनिकों को वहां मौका मिल रहा है. हमें यहां ड्यूटी करने का मौका मिल रहा है. वहीं एएसआई ताराचंद मीणा ने कहा कि हम पर जिम्मेदारी है कि लोग घरों से बाहर नहीं निकले. इसलिए हम सड़कों पर हैं और हमारी कोशिश है कि लोग हमारी बात को समझें.

यह भी पढ़ें. शिक्षा विभाग ने कर्मचारियों को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के लिए दिए निर्देश

पुरुषों के साथ महिला पुलिसकर्मी भी इस संकट की घड़ी में अपना शहर और घर दोनों संभाल रही हैं. महिला पुलिसकर्मी नासिरा ने कहा कि देश पहले और बाकी सब बाद में है. वहीं घर की जिम्मेदारी और ड्यूटी कर घर पहुंचने पर परिवारवालों में डर के सवाल पर नासिरा कहती हैं कि हां परिवार को चिंता होती है लेकिन लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है. ड्यूटी पहले है क्योंकि देश संकट में है और सब मिलकर ही इस महामारी से जीत सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.