बीकानेर. जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र के घेघड़ा नहर आईजीएनपी 507 ब्रांच में 6 दोस्त नहर के किनारे बैठकर पार्टी कर रहे थे. इनमें से दो युवक नहर में नहाने गए थे और गहरे पानी में समा गए. दोनों के शव को 15 घंटे की मशक्कत के बाद गुरुवार को नदी से बाहर निकाल लिया गया है.
थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार से मिली जानकारी के अनुसार करीब 15 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों के शव नहर से बाहर निकालकर छत्तरगढ़ की मोर्चरी में रखवाया है. उन्होंने बताया कि छत्तरगढ़ निवासी दीपक पंचारिया और उसका दोस्त बीकानेर निवासी दिनेश गहलोत अपने दोस्तों के साथ बुधवार को करीब 5 बजे घेघड़ा नहर में नहाने गए थे. इस दौरान कुल 6 दोस्त थे. जिनमें से दिनेश और दीपक नहर में नहाते-नहाते आगे चले गए और बाकी दोस्त पीछे रह गए.
पढ़ें : बीकानेर: दो अलग-अलग घटनाओं में तीन युवक नहर में डूबे, सर्च अभियान जारी
नहर में आगे गहराई होने के कारण दीपक और दिनेश दोनों डूब गए. उसके बाद दोस्तों ने जैसे-तैसे कर सूचना दी, तो मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची और दोनों की तलाश में जुट गई. बुधवार देर शाम तक दोनों नहीं मिले. लेकिन गुरुवार सुबह फिर टीम दोनों युवकों की तलाश में जुट गई, जहां दोनों के शव मिल गए. थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार से मिली जानकारी के अनुसार छत्तरगढ़ निवासी दीपक पंचारिया का जन्मदिन था. इस मौके पर सभी दोस्त इकट्ठे हुए थे.