बीकानेर. जिले के उपनगर गंगाशहर में एक कोरोना पॉजिटिव सामने आने के बाद 4 दिन पहले गंगाशहर के एक किलोमीटर दायरे में कर्फ्यू लगा दिया गया था. ऐसे में शहर में कुछ क्षेत्रों में महाकर्फ्यू और लॉकडाउन के चलते लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, आवश्यक वस्तुओं की भी आपूर्ति में दिक्कत हो रही है. इसके साथ ही लोगों का कहना है कि बिजली पानी माफ कर देनी चाहिए और मंझोले उद्योगों को लेकर भी राहत प्रदान करनी चाहिए.
हालांकि, संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए पुलिस की सख्ती भी जरूरी है, ऐसे में पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है. इस दौरान जब पुलिसकर्मियों से बात की गई तो उन्होंने लोगों के सहयोग करने की बात कही गई. वहीं, लोगों का कहना था कि सख्ती जरूरी है, लेकिन अब सरकार को भी मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए मझोले व्यापारियों के लिए भी कामकाज शुरू करने की शर्तों के आधार पर छूट देनी चाहिए. क्योंकि, आने वाले समय में आर्थिक रूप से हालात और विकट हो सकते हैं.
पढ़ें- बीकानेरः लॉकडाउन ने तोड़ी लघु और कुटीर उद्योगों की कमर
पुलिस कांस्टेबल रामनिवास का कहना था कि लोग इस बात को समझ रहे हैं. वहीं, कोरोना वारियर्स के रूप में जरूरतमंद लोगों तक अपनी संस्था के स्तर पर राशन सामग्री वितरित करने वाले दिलीप बांठिया कहते हैं कि निश्चित रूप से इस महामारी का प्रकोप है और इसने सबको प्रभावित किया है. ऐसे में लोगों को भी इस बात को समझना होगा. हालांकि, सरकारी स्तर पर निश्चित रूप से इस तरह के प्रयास हो रहे है कि आमजन को इससे राहत मिले, लेकिन इसके संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए कुछ परेशानी झेलनी होगी.